Advertisment

Indian economy: बड़े देशों में सबसे तेज गति से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था: वित्त मंत्रालय रिपोर्ट

Indian economy: बड़े देशों में सबसे तेज गति से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था: वित्त मंत्रालय रिपोर्ट indias-economy-will-grow-at-the-fastest-rate-among-major-countries-finance-ministry-report

author-image
Bansal Desk
Indian economy: बड़े देशों में सबसे तेज गति से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था: वित्त मंत्रालय रिपोर्ट

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय की मासिक आर्थिक समीक्षा के मुताबिक आम बजट 2022-23 में सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों के बल पर भारतीय अर्थव्यवस्था बड़े देशों में सबसे तेज गति से वृद्धि दर्ज करेगी। समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया है, 'पीएलआई योजनाओं और बुनियादी ढांचे में सार्वजनिक पूंजीगत निवेश के चलते विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र वृद्धि के मुख्य वाहक होंगे।'

Advertisment

कृषि क्षेत्र में भी हो रही वृद्धि

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि प्रधानमंत्री किसान योजना के जरिए लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य और आय हस्तांतरण से कृषि क्षेत्र में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है।  रिपोर्ट में कहा गया कि भारत अभी तक एकमात्र बड़ा और प्रमुख देश है, आईएमएफ ने जिसका वृद्धि अनुमान 2022-23 के लिए बढ़ाया है। गौरतलब है कि आईएमएफ ने वर्ष 2022 के लिए अपने वैश्विक वृद्धि अनुमान को घटा दिया है।  रिपोर्ट के मुताबिक, 'भारत के लोगों के लचीलेपन और उसकी नीति निर्माण की दूरदर्शिता के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था के 2022-23 में दुनिया के बड़े देशों के बीच सबसे तेजी से बढ़ने का अनुमान है, जबकि यह 2020-21 में 6.6 प्रतिशत घटी थी।' रिपोर्ट में कहा गया है कि आम बजट 2022-23 ने पिछले बजट में तय दिशा को मजबूत किया है।

india economy economic growth India Economy Indian Economy Indian Economy News india gdp future of indian economy growth of indian economy india economic growth india economy news india growing economy indian economy 2021 imf on indian economy imf on indian economy 2021 imf on indian economy 2025 imf prediction on indian economy imf statement on indian economy india gdp growth indian economic growth indian economy growth indias gdp growth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें