Advertisment

WTC Final 2023: फिर टूटा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का सपना, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से मारी बाजी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी है। लंदन के द ओवल में खेले गए खिताबी मुकाबले में...

author-image
Bansal News
WTC Final 2023: फिर टूटा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का सपना, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से मारी बाजी

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी है। लंदन के द ओवल में खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से रौंद दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Sachin Pilot News: पायलट ने फिर दिखाए तेवर, बोले- राजनीति में अपनी राय रखना बहुत महत्वपूर्ण

जानिए स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की 163 और 121 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 469 रन बना दिए। जवाब में भारतीय पारी लड़खड़ाने के बाद रहाणे (89), शार्दुल ठाकुर (51) और जडेजा (48) की पारियों की बदौलत भारत पहली पारी में 269 रन बनाने में कामयाब रहा।

Advertisment

पहली पारी खत्म होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 273 रन की अच्छी खासी बढ़त बना ली थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 270 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दिया। जिस वजह से भारत को कुल 444 रन का टार्गेट मिला। लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में कमाल नहीं दिखा सकी।

चौथे दिन खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए थे और आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 280 रन की दरकार थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने कहर ढा दिया। दूसरे दिन भारत केवल 70 रन ही जोड़ सका और पूरे 7 विकेट भी गवां दिए। भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन ही बना सकी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें... T20 World Cup 2024: अपने तय वेन्यू पर ही होगा वर्ल्ड कप 2024, जानिए कब होना है यह टूर्नामेंट

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने जीता अपना पहला खिताब

भारत को रौंदने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ऐसी पहली टीम बन चुकी है जिसने सभी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया है। साल 2021 में पहली बार आयोजित किए गए टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा खिताब पर कब्जा किया था। भारत का टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में यह लगातार दूसरी हार है।

ईनाम के रूप में यह मिलेगा

ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट गद्दे से सौंपा जाएगा। इसके अलावा 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर ईनाम के रूप में दिए जाएंगे। जबकि भारतीय टीम को 800, 000 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें...  Odisha Train Accident: अगले आदेश तक बाहानगा बाजार स्टेशन हुआ सील, नहीं रूकेगी अब यहां ट्रेन

india India vs Australia Ind vs Aus ICC World Test Championship Final WTC Final 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें