Advertisment

India's biggest Global Skill Park : मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अधिकारियों की ली बैठक, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश

author-image
Preeti Dwivedi
India's biggest Global Skill Park : मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अधिकारियों की ली बैठक, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश

भोपाल। India's biggest Global Skill Park देश के युवाओं का भविष्य सुधारने और उन्हें रोजगार देने और उसमें कुशलता हासिल कराने के उद्देश्य से राजधानी भोपाल में देश का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जा रहा है। जिसे लेकर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया Minister Yashodhara Raje Scindia ने समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। आपको बता दें कि गोविंदपुरा के नरेला सकरी में ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर बच्चों को रोजगार के अवसर की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही बच्चों को अलग-अलग विभाग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

Advertisment

मंत्री ने ली बैठक —
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री शिवराज का ड्रीम प्रोजेक्ट आकार ले रहा है। मंत्री ने बताया कि नरेला शंकरी में निर्माणाधीन ग्लोबल स्किल पार्क की 18वीं समीक्षा बैठक की एवं अधिकारियों को समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।

आखिर क्या है ग्लोबल स्किल पार्क — India's biggest Global Skill Park 
आपको बता दें दरअलस प्रदेश के युवाओं के हुनर को निखारने और उनके सपनों को पंख देने के लिए भोपाल के नरेला शंकरी में देश का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क आकार ले रहा है। जिसकी लागत करीब 1 हजार 548 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिसका निर्माण कार्य सिंगापुर के तकनीकी परामर्श के साथ—साथ ग्लोबल स्किल पार्क के सहयोग से हो रहा है। इसे करीब 30 एकड़ के एरिया में बनाया जा रहा है। आपको बता दें इस परियोजना के लिये एडीबी से 967.50 करोड़ का कर्ज लिया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी इसमें 580.50 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

कब तक पूरा होगा काम — India's biggest Global Skill Park 

आपको बता दें इस परियोजना को दिसम्बर, 2022 के पहले तक पूरा करने का संकल्प था। प्रदेश सरकार ये चाहती है कि बच्चों के हाथ में इतना हुनर आ जाए कि उन्हें रोजगार आसानी से मिल जाए। इस​के लिए इस विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट की शुरूआत होने जा रही है। इसी के कार्यों की प्रगृति को लेकर मंत्री सिंधिया द्वारा 18 वीं समीक्षा बैठक लेकर इसकी गुणवत्ता सही रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment

6 हजार युवाओं से होगी शुरूआत — India's biggest Global Skill Park 
अभीतक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार शुरूआत दौर में सबसे पहले ग्लोबल स्किल पार्क के प्रारंभ में 6 हजार युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिए जाने का लक्ष्य है। इसके बाद इसका लक्ष्य बढ़ाकर 10 हजार किया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण दिया जा सके।

इन ट्रेड में होगा प्रशिक्षण — India's biggest Global Skill Park 
आपको बता दें इस ग्लोबल स्किल पार्क India's biggest Global Skill Park  में प्रशिक्षण के लिए कुछ विभाग यानि ट्रेड निश्चित की गई हैं। जिनमें युवा अपनी रूचि अनुसार प्रशिक्षण ले पाएंगे। ​इसके लिए जो ट्रेड शुरू की जाएगीं उनमें मेकाट्रोनिक्स, मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स, पॉवर एंड कंट्रोल, नेटवर्क एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग, मैकेनिकल एण्ड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज, ऑटोमोटिव, मैकेनिकल टेक्नोलॉजी, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और प्रिसिजन इंजीनियरिंग शामिल हैं।

Advertisment

CM Shivraj Singh Chouhan bhopal news भोपाल MP Bhopal News minister yashodhara raje scindia global skill park GSP indias-biggest-global-skill-park world youth skill day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें