Advertisment

Emergency Landing: भारत के एयर एम्बुलेंस को इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, कोलकाता से ताजिकिस्तान जा रहा था

भारत के एयर एम्बुलेंस को इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, कोलकाता से ताजिकिस्तान जा रहा था, India's Air Ambulance had to make an emergency landing at Islamabad Airport, going from Kolkata to Tajikistan

author-image
Bansal news
FASTag की अब नहीं बढ़ेगी डेडलाइन, तत्काल फास्टैग अपनायें वाहन मालिक: गडकरी

इस्लामाबाद। एक भारतीय एयर एम्बुलेंस को रविवार को इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर आपातकालीन(इमरजेंसी) लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी। एक भारतीय एयर एम्बुलेंस ने रविवार को इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर ईंधन भरने के लिए आपातकालीन लैंडिंग की। पाकिस्तान के दुनिया न्यूज के अनुसार, एक भारतीय एयर एंबुलेंस ने पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) से संपर्क किया और इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करने की अनुमति का अनुरोध किया, क्योंकि उसके विमान में ईंधन कम था।

Advertisment

एक ब्रिटिश मरीज, एक डॉक्टर और दो नर्सों के साथ भारत का ये एयर एम्बुलेंस भारत के कोलकाता से तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे जा रहा था। दुनिया न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) से अनुमति मिलने के बाद भारतीय एयर एम्बुलेंस इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। हालांकि, यह दो घंटे में ईंधन भरने के बाद यहां से दोबारा रवाना हो गया।

पिछले साल नवंबर में कराची में भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले 17 नवंबर 2020 को भी मेडिकल इमरजेंसी की वजह से एक विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी थी। विमान रियाद से दिल्‍ली आ रहा था। इसमें सवार बरेली के एक युवक को कार्डियक अरेस्‍ट हुआ था, जिससे उसकी जान चली गई थी।

Bansal News national news International News Breaking International News bansal breaking hindi news emergency landing India's Air Ambulance Islamabad Airport Kolkata to Tajikistan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें