Airport Jamming Toilets : घर, दफ्तर या किसी अन्य जगहों के टॉयलेट जाम हो जाते है। टॉयलेट में किसी प्रकार का कचरा या कुछ वस्तु के फंसने से टॉयलेट जाम हो जाते है। लेकिन तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट के टॉयलेट बारबार जाम हो जाते है। इसी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। एयरपोर्ट के टॉयलेट बार-बार जाम होने का आरोप भारतीयों पर लगा है। गुजरात में फर्जी पासपोर्ट गैंग की जांच कर रही टीम को एक अहम सुराग मिले है। जिसमें दावा किया गया है कि भारतीयों के कारण ही इस्तांबुल एयरपोर्ट के टॉयलेट जाम हो रहें है।
कैसे टॉयलेट जाम कर रहे भारतीय?
गुजरात में फर्जी पासपोर्ट का धंधा जोरो पर है। गुजरात में फर्जी पासपोर्ट के जरिए लोगों को विदेश भेजा जाता है। फर्जी पासपोर्ट बनाने वाली गैंग की जांच कर रही टीम ने बड़ा खुलासा किया है। टीम को पता चला है कि इस्तांबुल एयरपोर्ट के टॉयलेट जाम होने के पीछे भारतीय लोगों का हाथ है। दरअसल, फर्जी पासपोर्ट से लोगों को विदेश भेजने वाले दलाल विदेश जाने वाले लोगों से कहते है कि वह एयपोर्ट पर उतरते ही पासपोर्ट को फाड़कर टॉयलेट में फ्लश कर दें, ताकि वह पकड़ में न आ सकें। भारत से बड़ी सख्या में लोग तुर्की जाते है। और यही वजह है कि इस्तांबुल एयरपोर्ट के टॉयलेट में फर्जी पासपोर्ट फ्लश करने से वहां के टॉयलेट बारबार जाम हो जाते है।
दलाल देते है सीधा निर्देश
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार फर्जी पासपोर्ट से लोगों को यात्रा कराने वाले दलाल लोगों को सीधा निर्देश देते है कि वह जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरे तो सीधे टॉयलेट जाएं और वहां अपने फर्जी दस्तावेजों को फाड़कर फ्लश कर दें। क्योंकि फर्जी दस्तावेज एयरपोर्ट पर पकड़ाए जाने पर वह आगे यात्रा नहीं कर सकते है और उन्हें वापस भातर डिपोर्ट कर दिया जाता है। खबर के अनुसार फर्जी पासपोर्ट के जरिए लोगों को विदेश भेजने वाले रैकेट के लोगों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने यह तरीका अमेरिका और इंग्लैंड के तस्करों से सीखा है।
तुर्की से अमेरिका तक की यात्रा
अधिकारी ने बताया, श्फर्जी दस्तावेज को शौचालय में बहाने के बाद इमिग्रेंट को मैक्सिकन एजेंट अपने कब्जे में ले लेता है जो उसे फिर से दूसरे फर्जी डॉक्यूमेंट सौंप देता है, जिसमें मैक्सिको का पासपोर्ट भी शामिल होता है। तुर्की में भारतीयों को मेक्सिको का नागरिक बताकर डॉक्यूमेंट्स तैयार कर किए जाते हैं और फिर वो आराम से हवाई रूट से मेक्सिको पहुंच जाते हैं। वहां से तस्कर उन्हें अमेरिका बॉर्डर तक ले जाते हैं।