Advertisment

Indians Death In Dubai: दुबई में चार भारतीयों की मौत; इमारत में आग लगने से गईं 16 जानें

author-image
Bansal News
Indians Death In Dubai: दुबई में चार भारतीयों की मौत; इमारत में आग लगने से गईं 16 जानें

दुबई। Indians Death In Dubai: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई की एक अपार्टमेंट इमारत में आग लग जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जिनमें केरल के एक दंपति समेत चार भारतीय शामिल हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Karnataka: राहुल गांधी कर्नाटक के कोलार जाएंगे, यहीं की थी मोदी उपनाम पर टिप्पणी

बताया गया है कि दुबई सिविल डिफेंस ऑपरेशंस रूम को शनिवार अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट पर दुबई के अल रास की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली। यह आग इमारत की चौथी मंजिल में लगी और फिर अन्य इलाकों में फैलनी शुरू हो गई।

दुबई सिविल डिफेंस ने की मदद

दुबई सिविल डिफेंस मुख्यालय के एक दल ने घटनास्थल पहुंचकर इमारत में रह रहे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। पोर्ट सईद फायर स्टेशन और हमरियाह फायर स्टेशन से भी दलों को बुलाया गया। आग पर अपराह्न दो बजकर 42 मिनट पर काबू पाया जा सका।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Jharkhand Rape News: राजधानी रांची के पास लातेहार में 10 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म-हत्या

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुबई पुलिस मुर्दाघर में मौजूद एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता नसीर वाटनपल्ली के हवाले से बताया गया है कि मृतकों में केरल के एक दंपति सहित चार भारतीय शामिल हैं। इमारत में काम करने वाले तमिलनाडु के दो पुरुषों और केरल के एक दंपत्ति समेत चार भारतीयों, तीन पाकिस्तानी भाइयों और एक नाइजीरियाई महिला की पहचान की है।

यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: केजरीवाल का आरोप; भाजपा ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया

Advertisment

आग के कारणों की व्यापक जांच कर रहे हैं

रिपोर्ट के अनुसार वाटनपल्ली ने कहा कि वह दुबई पुलिस, दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास, अन्य राजनयिक मिशन और मृतकों के मित्रों व रिश्तेदारों के साथ समन्वय कर रहे हैं। दुबई सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इमारत में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी आग लगने के कारणों की व्यापक जांच कर रहे हैं, ताकि एक विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सके।

यह भी पढ़ें- First Alcoholic Dog: शराबी कुत्ता कर रहा सुधरने की कोशिश, ये है अल्कोहलिक लैब्राडोर डॉग कोको

dubai Dubai building fire Dubain news Indians Death In Dubai Indians killed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें