Advertisment

France: भारतीयों को ले जा रहे विमान को मानव तस्करी के संदेह में फ्रांस में उतारा, दो लोगों को जांच के लिए हिरासत में लिया

France News in Hindi भारतीयों को ले जा रहे विमान को मानव तस्करी के संदेह में फ्रांस में उतारा, दो लोगों को जांच के लिए हिरासत में लिया

author-image
Preeti Dwivedi
France: भारतीयों को ले जा रहे विमान को मानव तस्करी के संदेह में फ्रांस में उतारा, दो लोगों को जांच के लिए हिरासत में लिया

France News in Hindi: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से 303 भारतीय यात्रियों को लेकर निकारगुआ जा रहे एक विमान को “मानव तस्करी” के संदेह में फ्रांस (France)  में उतार लिया गया। स्थानीय मीडिया ने फ्रांसीसी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। ‘ली मोंडे’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार राष्ट्र विरोधी-संगठित अपराध इकाई जेयूएनएएलसीओ ने जांच अपने हाथ में ले ली है।

Advertisment

दो लोगों को जांच के लिए हिरासत में लिया

पेरिस अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विशेष जांचकर्ता विमान में सवार सभी यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं और दो लोगों को आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि रोमानियाई कंपनी ‘लीजेंड एयरलाइंस’ (Legend Airlines) का ए340 विमान गुरुवार को 'उतरने के बाद वैट्री हवाई अड्डे पर खड़ा रहा।” पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में स्थित वैट्री हवाई अड्डे पर से ज्यादातर वाणिज्यिक विमानों का संचालन होता है।

समाचार पत्र की खबर में कहा गया है कि अधिकारी ने बताया कि विमान में ईंधन भरा जाना था और उसमें सवार 303 भारतीय नागरिक संभवतः संयुक्त अरब अमीरात में काम करते हैं। फ्रांस (France News) पहुंचने के बाद यात्रियों को पहले विमान में रखा गया, लेकिन फिर बाहर निकालकर टर्मिनल भवन भेज दिया गया। पूरे हवाईअड्डे (France Airport) को पुलिस ने घेर लिया है।

Advertisment

मानव तस्करी का शक

खबर के अनुसार अभियोजक कार्यालय ने कहा कि सूचना मिली थी कि विमान में सवार लोग मानव तस्करी (human trafficking) के शिकार हो सकते हैं। अंततः यात्रियों को हवाई अड्डे के मुख्य हॉल में स्थानांतरित कर दिया गया। जहां गुरुवार को उनके रात भर ठहरने के लिए बिस्तर की व्यवस्था की गई है। एक विशेष फ्रांसीसी संगठित अपराध इकाई के जांचकर्ता मामले की जांच कर हैं। ‘लीजेंड एयरलाइंस’ (Legend Airlines) ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। France News in Hindi

Bansal News news in hindi France News 'Legend Airlines' Human Trafficking in France Indians Detained Flight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें