Advertisment

Indianapolis Crime: गोली लगने से गर्भवती महिला समेत पांच लोगों की मौत

Indianapolis Crime: गोली लगने से गर्भवती महिला समेत पांच लोगों की मौत

author-image
Bansal News
Indianapolis Crime: गोली लगने से गर्भवती महिला समेत पांच लोगों की मौत

इंडियानापोलिस, 25 जनवरी (एपी) इंडियानापोलिस (Indianapolis) के एक घर में रविवार तड़के एक गर्भवती महिला समेत पांच लोगों के शव मिले। शहर के पुलिस प्रमुख ने बताया है कि स्पष्ट तौर पर यह हत्या का मामला है।

Advertisment

इंडियानापोलिस मेट्रोपोलिटन पुलिस डिपार्टमेंट (IMPD) के सार्जेंट शेन फॉली ने बताया कि पुलिस शहर के करीब पूर्वोत्तर हिस्से में किसी को गोली लगने के मामले की जांच कर रही थी, इस दौरान उन्हें इस घटना की भी जानकारी मिली। रविवार शाम तक किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया।

फॉली ने बताया कि अधिकारी एक नाबालिग को गोली लगने के मामले की जांच कर रहे थे जिसकी उन्हें तड़के चार बजकर 40 मिनट पर जानकारी मिली थी। जांच के सिलसिले में अधिकारी निकट के एक घर में पहुंचे, जहां उन्हें पांच लोग मृत मिले। पांचों को गोली लगी थी। उनमें से एक गर्भवती महिला थी, जिसे अस्पताल ले जा जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

आईएमपीडी प्रमुख रेंडल टेलर ने कहा कि पुलिस का मानना है कि यह निशाना बनाकर किया गया हमला है।

Advertisment
Bansal News Bansal News MP CG Bansal News Live Tv International News International News Hindi IMPD इंडियानापोलिस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें