Yoga Therapist Murder: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक परिवार अपने बेटे के शव के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव से गुहार लगा रहा है।
दरअसल मामला यह है कि योग थेरेपिस्ट प्रबल कुशवाह की चाइना के बीजिंग शहर में मौत हो गई है, जिसके शव के लिए उसका परिवार भटक रहा है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि योग थेरेपिस्ट प्रबल कुशवाह के परिवार के उसके ऑनरों सू- चाइन ने हत्या की है।
परिवार की विनती
इकलौते बेटे की विदेश में गई जान पर उसके पिता सुरेन्द्र कुशवाह ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से प्रबल के शव(Yoga Therapist Murder) को जल्द से जल्द इंडिया लाने की गुजारिश की है। इसके साथ ही परिजन भारतीय दूतावास से प्रबल की मौत पर चाइना सरकार से निष्पक्ष जांच कराए जाने की विनती कर रहे हैं।
संबंधित खबरें :
MP News: जूनियर सुसाइड केस में एक्शन, गायनिक HOD डॉ. अरुणा कुमार को हटाया
Bhopal News: रातीबड़ सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, चार दिन में हुआ 2 करोड़ का ट्रांजेक्शन
पैसों के लेनदेन का विवाद
परिजनों द्वारा लगाए जा रहे हत्या(Yoga Therapist Murder) के आरोप पर उनके द्वारा बताया गया कि प्रबल ने कुछ दिन पहले पैसों के लेनदेन को लेकर ऑनर और उसके बीच झगड़ा होना बताया था। जिसके बाद इस घटना का होना सुसाइड नहीं बल्कि उसके ऑनरों द्वारा हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है।
देखें वीडियो:
परिजनों का आरोप, प्रबल की हुई है हत्या
प्रबल के परिजनों ने बताया कि उनकी आखिरी बार बात बीती 20 दिसम्बर को वीडियोकॉल के जरिए हुई थी, जिसके बाद दो दिन उसका फोन बंद गया तो परिजनों को शंका हुई। जिसके बाद उसके ऑनर सू- चाइन से संपर्क किया तो उन्होंने सीधा प्रबल द्वारा सुसाइड (Yoga Therapist Murder)करना बताया है।
दूतावास से आया मैसेज, 45 दिन में आएगा शव
युवक की मौत के बाद भारतीय दूतावास और मृतक के परिजनों के बीच संपर्क हुआ है, जिसमें दूतावास ने प्रबल का शव इंडिया आने के लिए 40 से 45 दिन का समय लगना बताया है। वहीं मौत के मामले में दूतावास द्वारा प्रबल का फांसी (Yoga Therapist Murder) पर लटका पाया जाना बताया गया है, जबकि परिजनों का इस घटना पर संशय बरकरार है।
परिवार में इकलौता बेटा था, वो भी नहीं बचा
इस मामले की जानकारी लगने पर जब मृतक के परिजनों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्रबल बचपन से ही पढ़ने में होशियार था वह अपनी दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। उसकी मौत(Yoga Therapist Murder) की खबर के बाद से परिजन बेसुध हैं, जिन्हें उसका शव आने के इंतजार में पल-पल भारी कट रहा है।
ये भी पढ़ें:
MP NEWS: मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले- सबको नहीं मिलता मंत्री पद