India junior Mens Hockey: भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक बार फिर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। इस टीम मध्यप्रदेश के अंकित पाल, प्रियवर्त और मोहम्मद कोनैन डैड भी शामिल थे।
गोलकीपर बिक्रमजीत का शानदार प्रदर्शन
टूर्नामेंट में भारतीय युवाओं (India junior Mens Hockey) ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें गोलकीपर बिक्रमजीत सिंह की अहम भूमिका रही। ब्रांन्ज मेडल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया। इससे पहले निर्धारित 60 मिनट के खेल में दोनों के बीच मुकाबला 2-2 गोल से बराबर रहा था। जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया। शूटआउट में भारत की तरफ से स्ट्राइकर गुरजोत सिंह, मनमीत सिंह और सौरभ आनंद कुशवाह ने पेनल्टी पर गोल किया, जबकि बिक्रमजीत ने तीन बचाव करके भारत को जीत दिलाई।
इन प्लेयर्स ने किए गोल
इससे पहले निर्धारित समय में दिलराज सिंह (11वें मिनट) और मनमीत सिंह (20वें) ने भारत को शानदार बढ़त दिलाई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अंतिम क्वार्टर में ओवेन ब्राउन (51वें) और जोंटी एल्म्स (57वें) के गोल से मुकाबले में वापसी (India junior Mens Hockey) की।
भारत की ओर से इस तरह हुए गोल
भारत ने पहले 20 मिनट में ही दो गोल कर दिए थे। खेल के 11वें मिनट में ही दिलराज ने मुकेश टोप्पो की मदद से गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और मनमीत ने 20वें मिनट में अनमोल एक्का और मुकेश के शानदार स्टिकवर्क की मदद से मैदानी गोल किया। इसके बाद भारत ने लगातार हमले किए, लेकिन वह अपनी बढ़त और मजबूत नहीं कर (India junior Mens Hockey) सका।
तीसरा क्वार्टर गोल रहित रहा
तीसरे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई, लेकिन कीवी टीम ने चौथे क्वार्टर में दो महत्वपूर्ण गोल करके वापसी की, जिससे भारत की ब्रॉन्ज जीतने की उम्मीदें अधर में लटक गईं। खेल के 51वें मिनट में ब्राउन ने ब्रैडली रोथवेल के क्रॉस पर बड़ी खूबसूरती से मैदानी गोल किया। इसके छह मिनट बाद एल्म्स ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। एल्म्स ने भारत के खिलाफ पिछले मैच में हैट्रिक लगाई (India junior Mens Hockey) थी।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत के शेर पुणे में ढेर, 156 पर ऑलआउट भारत, न्यूजीलैंड को 103 रन की बढ़त
एमपी एकेडमी के तीन प्लेयर टीम में
सुल्तान जोहोर कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय जूनियर हॉकी टीम में एमपी स्टेट एकेडमी के तीन खिलाड़ी (प्रियवर्त, अंकित पाल और मोहम्मद कोनैन डैड ) शामिल हैं। इस सफलता पर मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह पदक हमारी राज्य एकेडमी के खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। तीनों खिलाड़ी एकेडमी के चीफ कोच ओलंपियन समीर दाद और असिस्टेंट कोच लोकेन्द्र शर्मा और हबीब हसन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे (India junior Mens Hockey) हैं।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को दिवाली पर भी बहाना होगा पसीना: रोहित-कोहली समेत सभी खिलाड़ियों का ट्रेनिंट सेशन में हिस्सा लेना जरूरी