Advertisment

Hockey News: भारतीय महिला हॉकी टीम की लगतार दूसरी हार, जर्मनी से 1-4 से हारी मुकाबला

Hockey News: भारतीय महिला हॉकी टीम को मेजबान जर्मनी के खिलाफ मंगलवार को यहां पहले मैच में 1-4 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

author-image
Bansal news
Hockey News: भारतीय महिला हॉकी टीम की लगतार दूसरी हार, जर्मनी से 1-4 से हारी मुकाबला

Hockey News: भारतीय महिला हॉकी टीम को मेजबान जर्मनी के खिलाफ मंगलवार को यहां पहले मैच में 1-4 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इस दौरे पर जर्मनी के खिलाफ दूसरा मुकाबला बुधवार को खेलेगी। युवा वैष्णवी विट्ठल फाल्के (29 वां मिनट) भारत के लिए एकमात्र गोल करने वाली खिलाड़ी रही।

Advertisment

दूसरे क्वार्टर में अच्छी वापसी

जर्मनी के लिए नाइक लोरेंज (छठे और 59वें मिनट) और जेटे फ्लेशचुट्ज (14वां और 43वां मिनट) ने दो-दो गोल किये। जर्मनी ने आक्रामक अंदाज में मैच शुरू कर भारतीय टीम पर दबाव बना दिया। टीम ने इस दौरान भारतीय रक्षापंक्ति को भेदते हुए दो गोल दागे। नाइक ने छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला तो वहीं जेटे ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया।

इस बीच भारत ने भी 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन टीम इसे गोल में नहीं बदल सकी। भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में अच्छी वापसी की और इस दौरान खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल दिखा। टीम ने इस क्वार्टर में जर्मनी को गोल करने के मौके से दूर रखा।

जर्मनी ने 4-1 से जीता

वैष्णवी ने 29 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला जिससे भारतीय टीम ने दबाव कम किया। मध्यांतर के समय भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ रही थी। जर्मनी ने एक बार फिर से भारतीय रक्षापंक्ति को चुनौती देना शुरू किया। टीम को इसका फायदा भी हुआ और मैच के 43वें मिनट में उसने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया।

Advertisment

मुकाबला जेटे ने इस गोल में बदल कर जर्मनी की बढ़त को 3-1 कर दी। भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में कुछ मौके बनाये लेकिन खिलाड़ी जर्मनी की रक्षापंक्ति से पार नहीं पा सके। मैच खत्म होने से कुछ समय पहले नाइक के गोल से  जर्मनी ने 4-1 की जीत सुनिश्चित की।

ये भी पढ़ें: 

Mahendra Singh Dhoni: धोनी के पास है बाइक का शानदार कलेक्शन, वायरल हुआ वीडियो

Shivraj Cabinet Decisions: लाड़ली बहना योजना में बदला नियम! अब इतनी जमीन होने पर भी मिलेगा लाभ!! 25 जुलाई से रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू

Advertisment

IND W vs BAN W 2nd ODI: वनडे इंटरनेशनल महिला किक्रेट के दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

Gmail Hacks: अगर जीमेल स्टोरेज हो गया है फुल तो करें, ये काम मिलेगा 4000 GB मुफ्त स्टोरेज

कौन थे Nelson Mandela ? जिन्हे पूरी दुनिया आज याद कर रही है

Indian Hockey Team hockey news Germany Hockey Team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें