Indian Junior Women’s Team: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बुधवार को इंग्लैंड को 6-2 से हराकर चार देशों के टूर्नामेंट-डसेलडोर्फ 2023 में तीसरा स्थान हासिल किया।
भारत की ओर से नीलम (25वें मिनट), अनु (26वें और 43वें मिनट), सुनेलिता टोप्पो (35वें मिनट), हिना बानो (38वें मिनट) और मुमताज (40वें मिनट) ने गोल दागे, वहीं इंग्लैंड की तरफ से क्लॉडिया स्वेन (16वें मिनट ) और चार्लोट बिनगैम (54वें मिनट) ने गोल किए।
पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं
पहले क्वार्टर में दोनों टीम ने तेज शुरुआत की लेकिन दोनों ही टीम पहले क्वार्टर में गोल करने में नाकाम रहीं। दोनों टीम का डिफेंस भी पहले क्वार्टर में काफी मजबूत रहा।
भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी अच्छी शुरुआत की लेकिन मैच का पहला गोल इंग्लैंड की ओर से स्वेन ने दागा। भारत ने इसके बाद हमले तेज किए। टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे नीलम ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया।
तीसरे क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन
मंगलवार को स्पेन के खिलाफ गोल करने वाली अनु ने शानदार मैदानी गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक भारत 2-1 से आगे था। बढ़त बनाने के बाद आत्मविश्वास से भरे भारत ने तीसरे क्वार्टर में लगातार हमले किए।
सुनेलिता ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोर 3-1 किया। हिना ने स्कोर 4-1 जबकि मुमताज और अनु ने भी भारत की बढ़त को 6-1 तक पहुंचाया।
इंग्लैंड को वापसी करने का नहीं दिया मौका
आखिर में इंग्लैंड की ओर से बिनगैम ने एक गोल किया लेकिन इस गोल से ज्यादा कुछ फर्क नहीं पढ़ा क्योंकि भारत के स्कोर तक पहुंचना बहुत मुश्किल था, और आखिर में समय भी नहीं बचा था। भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
भले ही शुरुआत में गोल नहीं हो पाया हो लेकिन भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में जो खेल दिखाया वो काबिल-ए-तारीफ है।
भारतीय टीम ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और इंग्लैंड की टीम को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया। थोड़े-थोड़े समय में भारतीय टीम गोल मारती रही जिस वजह से इंग्लैंड पर प्रेशर बना रहा।
हालांकि इंग्लैंड की टीम से बिनगैम ने आखिर में एक गोल किया लेकिन वो मैच जीतने के लिए काफी नहीं था। अंततः भारत ने 6-2 के स्कोर से इंग्लैंड को करारी हार दी।
ये भी पढ़ें:
Business Tips: पढाई के साथ करना चाहते हैं तो बिज़नेस तो, जान लें ये 5 आसाम टिप्स
Viral Video: निडर महिला ने दो विशाल अजगरों को बाहर निकाला, देखें पूरा वीडियो
Pak Economic Crisis: बढ़ती महंगाई के खिलाफ फूटने लगा जनता का गुस्सा, सड़कों पर उतरे लोग
Career Tips: आत्मविश्वास की है कमी? आईए जानें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए 8 टिप्स
भारतीय महिला हॉकी टीम, Indian Junior Women’s Team, england, 4 nation tournament, indian hockey team, women’s hockey team, india vs england