एडिलेड। Indian Women’s Hockey Team भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के अपने दौरे के पांचवें और अंतिम मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां करीबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए को 2-1 से हराया। भारत के लिए नवनीत कौर (10वें मिनट) और दीप ग्रेस एक्का (25वें मिनट) ने गोल किए। ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से एकमात्र गोल अबीगैल विल्सन (22वें) ने किया।
जानिए कैसा रहा मैच
पिछले मैच में 3-2 से जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने विश्वसनीय शुरुआत की लेकिन भारतीय रक्षा पंक्ति में गुरजीत कौर मुस्तैद थी और उन्होंने विरोधी टीम को सर्कल में नहीं घुसने दिया। भारत ने इसके बाद लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल करके ऑस्ट्रेलिया ए पर दबाव बना दिया। नवनीत कौर ने रिवर्स हिट से भारत के लिए पहला गोल किया। भारत ने दूसरे क्वार्टर में अपनी लय बनाए रखी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में जवाबी हमला किया।
भारतीय गोलकीपर सविता ने हालांकि उसके प्रयासों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया ए ने इसके बाद पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे अबीगैल ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। इसके तुरंत बाद ही हालांकि भारत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिस पर एक्का ने गोल करके टीम को फिर से बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में वंदना कटारिया का प्रदर्शन अच्छा
दूसरे हाफ के शुरू में वंदना कटारिया के प्रयासों से भारत में पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन आस्ट्रेलिया की टीम उसका बचाव करने में सफल रही। इसके बाद भी भारतीय टीम ने नेहा गोयल के मध्य पंक्ति में अच्छे प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाए रखा। वंदना ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तथा चौथे क्वार्टर के शुरू में भारतीय टीम पूरी तरह से हावी रही। भारत को इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन ऑस्ट्रेलिया की रक्षा पंक्ति ने उसका अच्छी तरह से बचाव किया।