Advertisment

Indian Women's Hockey Team : भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार जीत ! दक्षिण अफ्रीका को 7 . 0 से हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक और शानदार जीत दर्ज करते हुए मेजबान टीम को दूसरे मैच में 7 . 0 से हराया

author-image
Bansal News
Indian Women's Hockey Team :  भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार जीत !  दक्षिण अफ्रीका को 7 . 0 से हराया

केपटाउन।  भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक और शानदार जीत दर्ज करते हुए मेजबान टीम को दूसरे मैच में 7 . 0 से हराया और लंबे समय बाद टीम में लौटी रानी रामपाल ने फिर गोल किया ।

Advertisment

कैसा रहा खेल

पहले मैच में 5 . 1 से जीत दर्ज करने वाली एफआईएच नेशंस कप चैम्पियन भारतीय टीम ने उसी लय को कायम रखा । उदिता ने नौवे मिनट में पहला गोल किया । गोलकीपर सविता की अगुवाई वाली टीम ने दूसरे क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका पर और दबाव बनाया । वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने 22वें मिनट में दूसरा गोल किया । इसके बाद पूर्व कप्तान रानी ने फील्ड गोल किया जो छह महीने बाद टीम में लौटी हैं । दूसरे क्वार्टर के आखिर में भारत की बढत छह गोल की हो गई जब संगीता कुमारी, नवनीत कौर और वंदना कटारिया ने 25वें, 26वें और 27वें मिनट में गोल दागे । तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका लेकिन वंदना ने चौथे क्वार्टर में 58वें मिनट में गोल किया । भारत को अब बृहस्पतिवार को अगला मैच खेलना है।

india Hockey Hockey India indian hockey Indian Hockey Team indian womens hockey indian womens hockey team hockey india woman's shedule in fih nations cup 2022 india hockey india men's hockey team india women's hockey indian hockey women's team indian hockey women's team celebration Indian men’s hockey team indian womens hockey team dance japan vs india women's hockey nations cup womens hockey
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें