Advertisment

WOMEN'S CRICKET: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किया इंग्लिश टीम का सफाया, झूलन गोस्वामी का हुआ शानदार फेयरवेल

WOMEN'S CRICKET: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किया इंग्लिश टीम का सफाया, झूलन गोस्वामी का हुआ शानदार फेयरवेल WOMEN'S CRICKET: Indian women's cricket team eliminated the English team, Jhulan Goswami got a great farewell

author-image
Bansal news
WOMEN'S CRICKET: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किया इंग्लिश टीम का सफाया, झूलन गोस्वामी का हुआ शानदार फेयरवेल

WOMEN'S CRICKET: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर सीरीज पर क्लीन स्वीप कर लिया। इससे पहले दोनों वनडे मुकाबलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत हासिल कर सीरीज जीत ली थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 45.4 ओवर में सिर्फ 169 रन ही बना सकीं लेकिन जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 153 रनों पर ढेर कर दिया। इसी के साथ भारत ने यह मुकाबला 16 रन से अपने नाम कर लिया।

Advertisment

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1573738790459691008?s=20&t=BYH874_qXhQ3sIyl5KT73g

मैच का लेखा-जोखा

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। मात्र 29 रन पर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन उसके बाद स्मृति मंधाना(50) और दिप्ति शर्मा(68) ने पारी को आगे संभाला। जिस वजह से टीम इंडिया 169 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरूआत भी खराब रही। यहां तक की इंग्लिश टीम के 65 रनों पर ही 7 बल्लेबाज पवेलियल को लौट गए थे। ऐसे में टीम को जीत के करीब ले जा रही चार्लेट डीन आखिरकार दिप्ति शर्मा के हाथों मांकडिंग का शिकार हो गई और इस तरह से भारतीय टीम ने यह मुकाबला जीत लिया। मैच में झूलन गोस्वामी ने 3 विकेट तो रेणुका सिंह ने 4 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवर में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Advertisment

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1573747490293424128?s=20&t=BYH874_qXhQ3sIyl5KT73g

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लिश टीम का क्लीन स्वीप किया है। वहीं अपना आखिरी मुकाबला खेल रही झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बता दें कि मैच शुरू होंने से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस जीत के साथ झूलन गोस्वामी को टीम इंडिया ने शानदार फेयरवेल दे दिया है।

latest cricket news IND vs ENG India tour of England indian women's cricket team smriti mandhana jhulan goswami Harmanpreet Kaur Eng vs India ind vs eng t20 match india team for england tour india vs england odi mathc india womens team for england tour meghna singh renuka singh womens cricket match
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें