नई दिल्ली। ओलंपिक में शामिल रीकर्व तीरंदाजी में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा। पुरुष और महिला टीम को क्वार्टर फाइनल में ही हार का सामना करना पड़ा। टोक्यो ओलंपिक से पहले भारतीय पुरुष टीम ने विश्व चैंपियनशिप में ही ओलंपिक टिकट हासिल कर लिया था।
सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने कोलंबिया को 220-216 से किया पराजित
सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने कोलंबिया को 220-216 से पराजित किया, जबकि क्वार्टर फाइनल में चीनी ताईपे पर कड़े संघर्ष में 228-226 से जीत हासिल की। टीम ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत मुकाबलों में भी इन तीनों तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष आठ में जगह बनाते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ये तीनों तीरंदाज हांगझू एशियाई खेलों की टीम में भी शामिल हैं। हालांकि कंपाउंड पुरुष और मिश्रित टीम तीरंदाजों ने निराश किया। दोनों ही टीमें क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं। ओजस देवताले और ज्योति की मिश्रित टीम को क्वार्टर फाइनल में अमेरिका ने 154-153 से हराया, जबकि अभिषेक वर्मा, ओजस, प्रथमेश जावकर की पुरुष टीम को क्वार्टर फाइनल में 230-235 से हार मिली।
HISTORIC win for India 🇮🇳🥇
New world champions at the Hyundai @worldarchery Championships.#WorldArchery pic.twitter.com/8dNHLZJkCR— World Archery (@worldarchery) August 4, 2023
मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में देश का पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला कंपाउंड टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से ही सफलता मिली । भारतीय महिला कंपाउंड टीम की सदस्य ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने शुक्रवार को बर्लिन में विश्व चैम्पियनशिन फाइनल में मेक्सिको को हराकर इतिहास रचा । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ,‘‘ गर्व का पल कि हमारी कंपाउंड महिला टीम ने बर्लिन में विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। हमारे चैम्पियनों को बधाई ।’’ उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से यह असाधारण नतीजा निकला ।’
A proud moment for India as our exceptional compound Women's Team brings home India's first-ever gold medal in the World Archery Championship held in Berlin. Congratulations to our champions! Their hard work and dedication have led to this outstanding outcome. pic.twitter.com/oT8teX1bod
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2023
ये भी पढ़ें:
Andhra Pradesh TDP-YSRCP Clash: चंचंद्रबाबू नायडू की रैली में हंगामा, इतने पुलिसकर्मी हुए घायल
Nitin Desai Death Update: नितिन देसाई सुसाइड केस पर बड़ा अपडेट, पत्नी ने पुलिस से की शिकायत
Jammu Kashmir News: कुलगाम में मुठभेड़ में सेना के तीन जवान हुए शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी के ASI सर्वें का दूसरा दिन, आज से दो शिफ्ट में होगा ASI का सर्वे
Parliamentary Panel:18 साल की जाए चुनाव लड़ने की उम्र’, संसदीय समिति ने की सिफारिश