/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/women-world-cup-1.webp)
हाइलाइट्स
भारतीय महिला टीम की धमाकेदार जीत
अमनजोत-दीप्ति की शतकीय साझेदारी
श्रीलंका टीम को 59 रनों से हराया
Women's World Cup India vs Sri Lanka: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। मंगलवार को खेले गए ओपनिंग मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 59 रन से हराकर टूर्नामेंट में मजबूत एंट्री दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवरों में 8 विकेट पर 269 रन बनाए, जो DLS मैथड के बाद 270 का लक्ष्य बन गया। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई।
दीप्ति और राणा की गेंदबाजी ने पलटा मैच
भारत की जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि स्नेह राणा ने 2 विकेट हासिल किए। श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 43 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए।
अमनजोत और दीप्ति ने खेली शानदार पारी
भारतीय पारी की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए। हालांकि प्रतिका रावल और हरलीन देयोल ने दूसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। इसके बावजूद मध्यक्रम लड़खड़ा गया और स्कोर 124 पर छह विकेट गिर गए। ऐसे समय में अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने जिम्मेदारी उठाई। दोनों ने सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अमनजोत ने 56 गेंदों पर 57 रन बनाए, वहीं दीप्ति ने 53 गेंदों पर 53 रन जड़े।
ये भी पढ़ें- Animal Park Release Date: एनिमल पार्क को लेकर रणबीर कपूर ने दिया बड़ा अपडेट, जानें आखिर कब तक करना होगा इंतजार
बारिश बनी मैच की बड़ी रुकावट
गुवाहाटी में बारिश ने मैच का रोमांच कई बार बढ़ाया। पहले पावरप्ले के बाद खेल थोड़ी देर रुका और फिर 40वें ओवर के बाद भी बारिश ने बाधा डाली। इसके चलते मुकाबला 47-47 ओवर का कर दिया गया।
श्रीलंका की फीकी गेंदबाजी
श्रीलंका की ओर से इनोका राणावीरा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए। लेकिन बल्लेबाजी में टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही। भारत की सटीक गेंदबाजी और मजबूत फील्डिंग ने श्रीलंका को हार के लिए मजबूर कर दिया।
भारत और श्रीलंका महिला टीमों की प्लेइंग इलेवन
| भारत महिला टीम | श्रीलंका महिला टीम |
|---|---|
| प्रतिका रावल | चमारी अथापथु (कप्तान) |
| स्मृति मंधाना | हासिनी परेरा |
| हरलीन देयोल | हर्षिता समरविक्रमा |
| हरमनप्रीत कौर (कप्तान) | विशमी गुणरत्ने |
| जेमिमा रोड्रिग्स | कविशा दिलहारी |
| ऋचा घोष (विकेटकीपर) | नीलाक्षी डी सिल्वा |
| दीप्ति शर्मा | अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर) |
| अमनजोत कौर | अचिनी कुलसुरिया |
| स्नेह राणा | सुगंधिका कुमारी |
| क्रांति गौड़ | उदेशिका प्रबोधनी |
| श्री चरणी | इनोका राणावीरा |
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Holkar-Stadium.webp)
इंदौर के होलकर स्टेडियम में बुधवार, 1 अक्टूबर से आईसीसी विमेंस वनडे विश्व कप के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। 28 साल बाद इंदौर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड में मुकाबला होगा। इसे लेकर एमपीसीए ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम इंदौर पहुंची। दोनों टीमों ने मंगलवार को स्टेडियम में प्रैक्टिस की। वहीं, न्यूजीलैंड टीम एक दिन पहले रविवार को ही शहर आ गई थी। न्यूजीलैंड ने सोमवार शाम स्टेडियम में जमकर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें