हाइलाइट्स
-
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत कल से
-
तीरंदाजी के मुकाबले शुरू
-
भारतीय महिला टीम क्वार्टरफाइनल में
Paris Olympics 2024: भारत की महिला तीरंदाजी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के रैंकिंग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया है।
दीपिका कुमारी (Deepika Kumari), अंकिता भगत और भजन कौर ने कुल मिलाकर भारत को 1,983 अंक हासिल किए हैं।
इसी के साथ भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही और उसने क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
व्यक्तिगत स्कोर के हिसाब से भारत के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन अंकिता भगत ने किया, जिन्होंने 72 शॉट लगाते हुए कुल 666 पॉइंट हासिल किए हैं
और वे 11वें स्थान पर रहीं। वहीं दीपिका कुमारी और भजन कौर टॉप-20 से भी बाहर (Paris Olympics 2024) रहीं।
यहां बता दें, पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है, लेकिन तीरंदाजी के मुकाबले दो दिन पहले से शुरु हो गए हैं। ये खेल 11 जुलाई तक चलेंगे।
दीपिका और भजन कौर का लचर प्रदर्शन
भारतीय एथलीटों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो अंकिता 11वें, भजन कौर 22वें और दीपिका कुमारी 23वें स्थान पर रहीं।
अंकिता ने दूसरे हाफ के आखिरी 2 सेट में शानदार वापसी की, जिनमें उन्होंने 120 में से 112 अंक प्राप्त किए, वहीं आखिरी क्षणों में भजन कौर का प्रदर्शन काफी लचर रहा,
जिन्होंने कुल 659 पॉइंट बटोरे। दीपिका उनसे एक अंक पीछे रहीं और उन्होंने रैंकिंग राउंड को 658 पॉइंट के साथ फिनिश किया। दोनों ने ही फैंस को काफी निराश (Paris Olympics 2024) किया।
भारत की क्वार्टरफाइनल में प्रवेश
तीरंदाजी इवेंट के नियमों मुताबिक टीम लिस्ट में टॉप-4 में रहने वाली टीमों को टीम स्पर्धा में सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री दी (Paris Olympics 2024) जाएगी।
चूंकि भारत 1983 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा, इसलिए उसने डायरेक्ट क्वार्टरफाइनल में एंट्री ले ली है।
भारत का सामना अब क्वार्टरफाइनल में फ्रांस बनाम नीदरलैंड्स मैच के विजेता से होगा।
वहीं टीम रैंकिंग में 5वें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को पहले राउंड ऑफ 16 से गुजरना होगा।
भारत की क्वार्टरफाइनल में प्रवेश
तीरंदाजी इवेंट के नियमों मुताबिक टीम लिस्ट में टॉप-4 में रहने वाली टीमों को टीम स्पर्धा में सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री दी जाएगी।
चूंकि भारत 1983 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा, इसलिए उसने डायरेक्ट क्वार्टरफाइनल में एंट्री ले ली है।
भारत का सामना अब क्वार्टरफाइनल में फ्रांस बनाम नीदरलैंड्स मैच के विजेता से होगा।
वहीं टीम रैंकिंग में 5वें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को पहले राउंड ऑफ 16 से गुजरना (Paris Olympics 2024) होगा।