IND vs WI womens ODI Result: भारत-वेस्टइंडीज विमेंस टीम के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में रविवार, 22 दिसंबर को भारत ने अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
वड़ोदरा में खेले गए मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के 91 रन की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई विमेंस टीम 26.2 ओवर में 103 रन ढेर हो गई। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत की ओर गेंदबाजी करते हुए रेणुका सिंह ने 5 विकेट लिए।
मंधाना ने लगातार चौथी फिफ्टी लगाई
उधर, रविवार को वडोदरा में मंधाना ने लगातार चौथी फिफ्टी लगाई। उनके अलावा हरलीन देयोल ने 50 गेंदों पर 44 रन और ऋचा घोष ने 12 गेंदों पर 26 रन बनाए।कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 23 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की जायदा जेम्स ने 5 विकेट झटके। इस मैच में भारतीय टीम अपनी नई वनडे जर्सी पहनकर खेलने उतरी।
मंधाना और प्रतिका ने पहले विकेट के लिए जोड़े 110 रन
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने डेब्यू कर रही प्रतिका रावल (69 गेंदों में 40 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन की पार्टनरशिप की। मिडिल ऑर्डर में मंधाना को हरमनप्रीत कौर, हरलीन देयोल, ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स (31 रन) का साथ मिला, जिसकी मदद से भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचा। शेफाली वर्मा को बाहर करने के बाद भारत ने मंधाना के साथ ओपनिंग करने के लिए कई बल्लेबाजों को आजमाया। इसी क्रम में रविवार को दिल्ली की क्रिकेटर प्रतिका की बारी थी, जिन्होंने 57.97 की स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी की।
मंधाना ने 91 रन बनाए
मंधाना ने 91 रन की पारी में 13 चौके लगाए। कप्तान हरमनप्रीत और ऋचा ने तेजी से बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज के लिए बाएं हाथ की स्पिनर जायदा जेम्स ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने आठ ओवर में 45 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया। भारत ने डेथ ओवरों में केवल 20 रन बनाए और जेम्स ने अंतिम ओवर में तीन विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: लड़कों की हार का लड़कियों ने लिया बदला: अंडर-19 एशिया कप में भारतीय विमेंस टीम बनी चैंपियन, बांग्लादेश को हराया
रेणुका सिंह ने 5 विकेट लिए
315 रन का टारगेट लेकर उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने अपने 5 विकेट मात्र 26 रन पर गंवा दिए। मेहमान टीम रेणुका सिंह की गेंदबाजी को समझ नहीं पाई। रेणुका ने 10 ओवर में मात्र 29 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रेणुका ने कप्तान हैली मैथ्यूज (00), WPL 2025 की सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन (8), शेमैन कैम्पबेल (21), अलियाह अलयने (13) और शाबिका गजनबी (3) आउट किया। रेणुका के अलावा प्रिया मिश्रा को 2 और दीप्ति शर्मा को एक फसलता मिली। कैरेबियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा रन फ्लेचर ने बनाया। उन्होंने 22 गेंदों में 24 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें 3 चौके शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच दुबई में खेलेगा भारत, ICC ने चुना न्यूट्रल वेन्यू