Advertisment

Indian U-17 Women's Football Team : 7 जुलाई से तैयारी शिविर में हिस्सा लेगी टीम, जाने क्या लिया फैसला

author-image
Bansal News
Indian U-17 Women's Football Team : 7 जुलाई से तैयारी शिविर में हिस्सा लेगी टीम, जाने क्या लिया फैसला

इंदौर।  Indian U-17 Women's Football Team भारत की 33 सदस्यीय फुटबॉल टीम इस साल सितंबर में होने वाले एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के लिए यहां सात जुलाई से तैयारी शिविर में हिस्सा लेगी।

Advertisment

टीम ने दूसरे दौर के लिए किया क्वालीफाई

प्रिया पीवी के मार्गदर्शन में खेलने वाली भारतीय टीम अप्रैल में किर्गिस्तान में हुए पहले दौर के क्वालीफायर में ग्रुप एफ में शीर्ष पर रही थी। टीम ने मेजबान किर्गिस्तान को 1-0 और म्यांमार को 2-1 से हराकर दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने दूसरे दौर के टूर्नामेंट के लिए भारत को ग्रुप ए में दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और ईरान के साथ रखा है। इस टूर्नामेंट के आयोजन स्थल की घोषणा अभी नहीं हुई है। शीर्ष दो टीम अप्रैल 2024 में इंडोनेशिया में होने वाले फाइनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी।

टीम इस प्रकार है:

अनीशा उरांव, खुशी कुमारी, खांबी चानू सारंगथेम, लिंथोइंगांबी चानू थोंगराम, श्रेया शर्मा, खुशी, हीना खातून, विक्षित बारा, थोईबिसाना चानू तोइजाम, अखिला राजन, थोई थोई देवी येंद्रेमबम, आर्या अनिलकुमार, सोनिबिया देवी इरोम, ललिता बोयपाई, मेनका देवी लोरेम्बम , जूही सिंह, बबीता कुमारी, श्वेता रानी, शिलजी शाजी, शिवानी टोप्पो, शिबानी देवी नोंगमेइकापम, सिंडी रेमरुतपुई, कॉलनी, रेमी थोकचोम, पूजा, काजल कुमारी, सुलंजना राउल, निशिमा कुमारी, शाउलीना डांग, सरजीदा खातून, मोनिशा सिंह, प्रिया छेत्री, अनीता डुंगडुंग और खुशबू काशीराम सरोज।

Indore News sports news Indian U-17 Women's Football Team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें