/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-328-1.jpg)
INDIAN TV Content in Pakistan: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारत के पैंतरे को अब पाकिस्तान ने भी अपनाया है जहां पर शौक से भारतीय टीवी शो और फिल्मों का मजा लेने वाले पाकिस्तान ने अब अपने देश में भारतीय कंटेंट (Indian Content) दिखाने वाले टीवी चैनलों और केबल ऑपरेटरों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। जहां पर अभियान चलाते हुए तुरंत बंद करने के निर्देश दिए है।
जानिए पाकिस्तान ने क्या दिया आदेश
यहां पर पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (Pemra) ने केबल टीवी ऑपरेटरों को भारतीय सामग्री का प्रसारण तुरंत बंद करने की चेतावनी जारी की है जहां पर आदेश में कहा गया है कि केबल टीवी ऑपरेटर अवैध घोषित या प्रतिबंधित भारतीय सामग्री का प्रसारण न करें, और जहां भी ऐसा किया जा रहा है, उसको तत्काल बंद करवा दें। इसके अलावा कहा कि, केबल टीवी नेटवर्क पर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए Pemra लाइसेंसधारी के अलावा किसी अन्य चैनल को अनुमति नहीं दी जाएगी।
छापामार कार्रवाई कर नेटवर्क किए सीज
आपको बताते चलें कि, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी के कराची स्थित ऑफिस ने विभिन्न क्षेत्रों में पहले निरीक्षण कर कार्रवाई की है। जिसमें डिजिटल केबल नेटवर्क, होम मीडिया कम्युनिकेशंस (प्राइवेट) लिमिटेड, शाहजेब केबल नेटवर्क और स्काई केबल विजन जैसे केबल ऑपरेटरों पर छापा मारा है। वहीं ब्रॉडकास्टिंग कर रहे नेटवर्क पर निशाना साधा है। इसमें मुल्तान स्थित ऑफिस ने बहावलनगर शहर और केबल ऑपरेटरों, अर्थात सिटी डिजिटल केबल नेटवर्क, स्टेट केबल नेटवर्क, नसीब और जमील केबल नेटवर्क, वल्र्ड ब्राइट केबल नेटवर्क, स्टार इंफॉर्मेशन कंपनी और ग्लोबल सिग्नल केबल नेटवर्क पर छापे मारे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें