Advertisment

Indian Television Channels : अब 1 जनवरी से हर आधे घंटे होगा ‘देशहित’ कंटेंट का टेलीकास्ट, ये 8 थीम्स पर तैयार होगा कंटेट

author-image
Bansal News
Indian Television Channels : अब 1 जनवरी से हर आधे घंटे होगा ‘देशहित’ कंटेंट का टेलीकास्ट, ये 8 थीम्स पर तैयार होगा कंटेट

नई दिल्ली। Indian Television Channels अब टेलीविजन चैनलों के कंटेट को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन जारी हुई है जिसके साथ अब अगले साल से भारत के टेलीविजन चैनलों के लिए हर दिन 30 मिनट तक ‘देशहित’ का कंटेंट टेलीकास्ट करना जरूरी होगा तो वहीं पर 8 थीम्स के आधार पर कंटेट ही मान्य होगा।

Advertisment

हर 30 मिनट दिखाया जाएगा कार्यक्रम

आपको बताते चलें कि, सैटेलाइट टीवी चैनलों के लिए 1 जनवरी 2023 से यह जरूरी हो जाएगा कि वे हर दिन 30 मिनट तक राष्ट्रीय हित से जुड़े कंटेंट प्रसारित करें। इसे लेकर पूर्व में 9 नवंबर को अधिसूचना जारी हुई थी जिसे लेकर अधिकारियों ने कहा कि, चैनलों को देशहित से जुड़ा कंटेंट तैयार करने के लिए वक्त दिया जाएगा।सूत्रों ने बताया कि चैनलों और बाकी हितधारकों के साथ कई दौर की मीटिंग्स हुईं, जिसके बाद यह तय किया गया कि “30 मिनट देशहित का कंटेंट” वाले दिशानिर्देश को 1 जनवरी 2023 से लागू कर दिया जाएगा। जिसके लिए चैनलों को इन 8 विषयों पर कंटेट तैयार करना होगा। जिसमें शामिल है-

  • शिक्षा और साक्षरता का प्रसार
  • कृषि और ग्रामीण विकास
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • महिलाओं का कल्याण
  • समाज के कमजोर वर्गों का कल्याण
  • पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा
  • राष्ट्रीय एकीकरण.

जानें इससे क्या मिलेगा फायदा

यहां पर माना जा रहा है कि, सरकार के इस कदम से भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल के टेलीविजन चैनलों को सिंगापुर के बजाय भारत से अपलिंक करने की इजाजत मिलने की उम्मीद है। जिसमें सिंगापुर उपमहाद्वीप में प्रसारित चैनलों के लिए पसंदीदा अपलिंकिंग हब है। मौजूदा समय में रजिस्टर्ड कुल 897 चैनल में से सिर्फ 30 चैनल ही भारत से अपलिंक हैं।

Advertisment

Union Cabinet Indian Government India Television Channels Indian television channels National Interest 30 Minutes Television Channels in India
Advertisment
चैनल से जुड़ें