Cricket: भारतीय अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) ने हाल ही में घरेलू भारतीय मैचों में अंपायरिंग के अपने अनुभवों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे क्रिकेट की दुनिया में खलबली मचना लगभग तय है। मेनन ने दावा करते हुए कहा कि मैच के दौरान भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अक्सर दबाव डालते है, जिससे हमारा काम और भी मुश्किल हो जाता है।
यह भी पढ़ें… Amazing Facts in Hindi: दुनिया का एक ऐसा गांव जहां कभी नहीं होती है बारिश? जानें कहां है यह गांव
आईसीसी एलीट पैनल के एकमात्र भारतीय अंपायर
बता दें कि नितिन मेनन आईसीसी एलीट पैनल के एकमात्र भारतीय अंपायर है। वह जून 2020 में ICC एलीट पैनल में शामिल हुए थे। COVID-19 यात्रा प्रतिबंधों के कारण भारत के घरेलू खेलों में अंपायरिंग का जिम्मा मेनन का हो सौंपा गया था। वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज 2023 सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट में अंपायरिंग करते नजर आ सकते है।
अपने पक्ष में फैसला लेने की कोशिश करते है स्टार खिलाड़ी
भारतीय अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) ने कहा, “जब भारत भारत में खेलता है तो बहुत प्रचार होता है, भारतीय टीम में बहुत सारे बड़े स्टार खिलाड़ी है, जो हमेशा हम पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, वे हमेशा उन 50-50 फैसलों को अपने पक्ष में लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर हम दबाव में खुद पर नियंत्रण रखते हैं, तो हम इस बात पर ध्यान नहीं देते कि वे क्या करने की कोशिश कर रहे हैं।”
मेनन ने यह भी कहा कि उन्हें घरेलू मैच में अंपायरिंग की बजाय विदेशी मैचों में खड़े होना ज्यादा आसान लगता है। हालांकि, उन्होंने कई मैचों में मिले अंपायरिंग के मौकों के लिए आईसीसी का आभार भी जताया है।
जून 2020 के बाद कई मैचो में की अंपायरिंग
पिछले तीन वर्षों के दौरान, मेनन को जून 2020 से 15 टेस्ट, 24 वनडे और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय के साथ कई क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग करने का अवसर मिला है। घरेलू मैचों के अलावा संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप में भी मेनन ने अंपायरिंग की थी। वहीं, आखिरी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की घरेलू सीरीज में भी मेनन को खड़े होने का मौका मिला था।
यह भी पढ़ें… Hockey captain Harmanpreet: सर्कल से गोल के बनाने होगें अधिक मौके, आठ मैचों में से 4 में मिली भारत को जीत