Advertisment

Indian Style Macaroni: कम समय में बनाए इंडियन स्टाइल मसाला मैकरोनी, नोट कर लें विधि

Indian Style Macaroni: मैकरोनी खाना बच्चों के साथ-साथ बड़ों को खूब पसंद होती है। हरी सब्जियों से भरपूर चटपटी मैकरोनी काफी स्वादिष्ट लगता है।

author-image
Bansal news
Indian Style Macaroni: कम समय में बनाए इंडियन स्टाइल मसाला मैकरोनी, नोट कर लें विधि

Indian Style Macaroni: मैकरोनी खाना बच्चों के साथ-साथ बड़ों को खूब पसंद होती है। हरी सब्जियों और मसालों से भरपूर चटपटी मैकरोनी काफी स्वादिष्ट लगता है। मैकरोनी को भूख लगने पर जल्दी में बनाया जा सकता है।

Advertisment

इसे बनाना काफी आसान है। इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। तो आइए आज के इस आर्टिकल में इंडियन स्टाइल मैकरोनी की रेसिपी जानते हैं-

बनाने की सामाग्री

एक कटोरी मैकरोनी

शिमला मिर्च

गाजर (कटा हूआ)

प्याज ( कटा हुआ)

टमाटर (कटा हुआ)

चम्मच अदरक पेस्ट

1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई

बड़े चम्मच टमैटो कैचप

1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1/4 चम्मच हल्दी पाउडर

1/2 चम्मच चाट मसाला

स्वादानुसार नमक

2 बड़े चम्मच तेल

बनाने की विधि

मैकरोनी बनने के लिए सबसे पहले पैन मे पानी डालकर गर्म कर लीजिए ।

अब मैकरोनी और 1 चम्मच तेल डाल कर उबाल लीजिए।

मैकरोनी उबल जाने पर छलनी मे डाल कर सारा पानी निकाल दीजिए

दुबारा पैन में अब तेल डालकर गर्म करें और प्याज डाले,हरी मिर्च,अदरक पेस्ट डाले और 2 मिनट तक पकाए।

कटी हुई सब्ज़ियां डाले और 5 मिनट धीमी आँच पर पकाए, सब्जियो मे क्रंचीपन होना चाहिए, ज्यादा न गले।

Advertisment

अब सारे सूखे मसाले और टमैटो कैचप डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए ।

अब मैकरोनी डाल कर 1 मिनिट तक चलाते रहिए । गैस बन्द कर दीजिए।

आपका इंडियन स्टाइल मैकरोनी बनकर तैयार है अब आप इसे गर्म-गर्म सर्व कीजिए।

ये भी पढ़ें:

क्या ड्राइविंग लाइसेंस देने की व्यवस्था के लिए कानून में बदलाव जरूरी है, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा

Feng-Shui: क्या है जापानी बिल्ली यानि Lucky Cat के पीछे की कहानी, किस समस्या के लिए कौन से रंग की होती है शुभ

Advertisment

SDM Vs Deputy Collector: एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर में क्या अंतर है, किसके पास है अधिक पावर? जानें वेतन और सुविधाएं

P.P Mukundan Passed Away: भाजपा के वरिष्ठ नेता पी. पी. मुकुंदन का निधन, 80 और 90 के दशक में थे लोकप्रिय

MP Weather Update: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ कम दबाव का क्षेत्र, आज होगी भारी बारिश, क्या कहता है IMD का पूर्वानुमान

Advertisment

Indian Style Macaroni, Macaroni Masala, मसाला मैकरोनी, Food Recipe, Macaroni Recipe

food recipe Indian Style Macaroni Macaroni Masala Macaroni Recipe मसाला मैकरोनी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें