Advertisment

ट्रंप की जीत की खबर से भारतीय शेयर बाजार में उछाल: 500 से ज्यादा उछला Sensex, Nifty में भी भारी उछाल

Stock Market Live Updates: बुद्धवार 6 नवंबर भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स, निफ्टी में भी भारी उछाल आया।

author-image
Ashi sharma
ट्रंप की जीत की खबर से भारतीय शेयर बाजार में उछाल: 500 से ज्यादा उछला Sensex, Nifty में भी भारी उछाल

Stock Market Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मतदान और नतीजों के बीच सेंसेक्स बुद्धवार 6 नवंबर को 400 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 79,940 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 100 अंक ऊपर 24,310 पर कारोबार कर रहा है।

Advertisment

सेंसेक्स (Sensex) के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट है। जबकी निफ्टी (Nifty) के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट है। NSE के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.72% की बढ़त हुई।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1854039796483793185

एशियाई बाजारों में भी तेजी

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई (Nikkei) 2.25% ऊपर है। जबकि कोरिया का कोस्पी (Cospi ) 0.013% की बढ़त के साथ और चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.29% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढें- INDORE: CM मोहन यादव की उपद्रवियों को चेतावनी, हिंदुओं को कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं

Advertisment

मंगलवार 5 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स (dow jones) 1.02% ऊपर 42,221 पर और S&P 500 1.23% ऊपर 5,782 पर बंद हुआ। नैस्डैक (Nasdaq) 1.43% बढ़कर 18,439 पर पहुंच गया।

कितने शेयर बेचे-खरीदे

NSE के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार 5 नवंबर को 2,569.41 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DII) ने 3,030.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

स्विगी और एसीएमई का आईपीओ खुला

स्विगी लिमिटेड (Swiggy Limited) और एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड (ACME Solar Holdings Limited) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ (IPO) खुल गया है। निवेशक दोनों इश्यू के लिए 8 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं। दोनों कंपनियों के शेयर 13 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टिड होंगे।

Advertisment

यह भी पढें- बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन पहुंचे काशी विश्वनाथ, मां गंगा की उतारी आरती

Nifty Trump indian stock market Sensex jumps
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें