Advertisment

Indian State Name Origin: कैसे रखा गया भारत के इन 5 राज्यों का नाम, जानिए इसके पीछे का लॉजिक

भारत के इन राज्यों में भारत का इतिहास झलकता है आइए जानते है कैसे रखा गया राज्यों का अलग-अलग नाम, और क्या रही इसकी खासियत।

author-image
Bansal News
Indian State Name Origin: कैसे रखा गया भारत के इन 5 राज्यों का नाम, जानिए इसके पीछे का लॉजिक

Indian State Name Origin: दुनिया में भारत देश, जहां पर कई संस्कृतियों और विविधताओं से भरा देश है वहीं पर यहां पर स्थित राज्यों में विभिन्न प्रकार की संस्कृतियां और कला का स्थान नजर आता है। बोली, भाषा, रहन-सहन से लेकर हर कुछ राज्यों में सबसे अलग है। भारत देश में हर राज्य की एक खासियत है जो उसे खुद देश में एक अलग पहचान दिलाती है।

Advertisment

क्या आपने सोचा है कभी आखिर इन राज्यों का नाम कैसे रखा गया ऐसी कौन सी खासियत या कहानियां राज्यों को अलग -अलग नाम देने से रहा है। भारत के इन राज्यों में भारत का इतिहास झलकता है आइए जानते है कैसे रखा गया राज्यों का अलग-अलग नाम, और क्या रही इसकी खासियत।

हिंदुस्तान नाम का इतिहास

भारत देश हिंदुस्तान के नाम से भी जाना जाता है जो सिंधु और हिंदु दो शब्दों से मिलकर बना है। कहा जाता है कि, पहले सिंधु नदी के तट पर बसे जगह को सिंधुस्थान कहा जाता था, लेकिन फारसियों ने सिंधु को हिंदू बोलकर नाम हिंदुस्तान नाम रख दिया गया।

1- जम्मू कश्मीर का नाम (Jammu and Kashmir)

यहां पर सबसे पहले बात करें सबसे खास और खुबसूरत जम्मू-कश्मीर की, इसका नाम उसकी विरासत और प्रकृति की खूबसूरती आधार पर तय किया गया था। इसके इतिहास की मानें, वहां एक घाटी है, ऋषि काश्याय की घाटी कहा जाता है, इससे ही कश्मीर का नाम पड़ा। वहीं पर संस्कृत में ‘का’ का मतलब पानी और ‘शिमीरा’ मतलब सुखाना है।

Advertisment

वहीं पर जम्मू की उत्पत्ति की बात की जाए तो, शब्द की बात करें तो उसकी उत्पत्ति वहां के शासक राजा जम्बू लोचन के नाम से हुई थी, इसके बाद ही राज्य का नाम जम्मू-कश्मीर पड़ा।

Image

2- हिमाचल (Himachal Pradesh)

दूसरे नंबर पर आने वाले खुबसूरत राज्य हिमाचल की बात की जाए तो, हिमाचल का नाम संस्कृत मूल से जुड़ा है, हिमा का मतलब होता है 'बर्फ' और अचल मतलब 'पर्वत’ जिसका अर्थ होता है बर्फीले पहाड़ों का घर है हिमाचल। आप कभी घूमने जाते हैं तो इसका अनुभव करने का मौका आपको मिलेगा। हिमाचल में आपको शिमला और कई सारी जगहें घूमने के लिए मिल जाती है।

Image

3- उत्तराखंड (Uttarakhand)

उत्तराखंड राज्य खासियतों से भरा प्रदेश है जिसे साल 2000 में उत्तरप्रदेश राज्य से अलग किया गया था। इसका अर्थ होता है उत्तर में स्थित पर्वत। यहां कि, खासियत की मानें तो, उत्तराखंड में काफी अधिक पर्वत है इसके नाम से ही इसका नाम रखा गया है।

Advertisment

Image

4- उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh)

अगर हम बात उत्तर प्रदेश की करें इस राज्य का इतिहास भी काफी पुराना है उत्तरप्रदेश, इसके नाम में ही इसका मतलब छिपा हुआ है इसका अर्थ होता है उत्तर में स्थिति प्रदेश।

Image

5- राजस्थान (Rajasthan)

इस राज्य की खासियत की मानें तो, यह राज्य राजाओं के रहने के स्थान के नाम से जाना जाता है। रेगिस्तान से भरा राज्य होने के साथ ही राजस्थान का नामकरण आपको संस्कृत भाषा से समझना जरूरी है। यहां पर संस्कृत के शब्द 'राजा' और उनके रहने का स्थान यानि राजस्थान।

वहां पर राजपूत राजाओं का राज हुआ करता था, आजादी के बाद सब भारत देश में शामिल कर लिया गया।

Advertisment

Image

6- झारखंड (Jharkhand)

झारखंड, राज्य भी भारत के बहुत सारे राज्यों में से एक होता है इसका अर्थ होता है संस्कृत शब्द झार और खंड से बना है. झार का मतलब है जंगल और खंड यानि भूमि, मतलब ये कि जंगल की भूमि। झारखंड में काफी अधिक जंगल देखने को मिलता है।

Image

ये भी पढ़ें

क्या ड्राइविंग लाइसेंस देने की व्यवस्था के लिए कानून में बदलाव जरूरी है, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा

मकान मालिक की टोका-टाकी से हैं परेशान, तो काम आएंगे ये कानूनी प्रावधान

Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र पर आया बड़ा अपडेट, सरकार ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई

MP Election 2023: बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी संभावित लिस्ट तैयार, शाम तक हो सकती है घोषणा

PM Modi’s MP Visit: कल एमपी दौरे पर रहेंगे PM मोदी, मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

GK,Indian State,how to define state name, origin of names of indian states, total indian states, largest state of india, smallest state of india, union territories on india,

gk how to define state name Indian State Indian State Name Origin largest state of india origin of names of indian states smallest state of india total indian states union territories on india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें