Advertisment

Indian Railways : भारतीय रेल का बड़ा फैसला, इन दिनों पूरी तरह बंद रहेंगी टिकट बुकिंग सेवाएं

author-image
deepak
Indian Railways : भारतीय रेल का बड़ा फैसला, इन दिनों पूरी तरह बंद रहेंगी टिकट बुकिंग सेवाएं

Indian Railways : अगर आप 26 और 27 नवंबर को ट्रेन से यात्रा पर जाने वाले है तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि इन दो दिनों तीन घंटे तक यात्री आरक्षण व्यवस्था बाधित रहेंगी। दरअसल, दिल्ली में रविवार देर रात 26 और 27 नवंबर को तीन घंटे तक आरक्षण व्यवस्था बंद रहेंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ऑनलाइन डेटाबेस के काम और अपडेट के चलते आधी रात से सेवाएं निलंबित कर दी जाएंगी। जिनमें रेलवे आरक्षण, रद्दीकरण, चार्टिंग, 139 सेवाओं या कस्टमर केयर सर्विस, काउंटर सेवाओं और इंटरनेट बुकिंग जैसी सेवाओं बंद रहेंगी।

Advertisment

रेलवे अधिकारी के अनुसार 26 नवंबर की रात 11ः45 बजे से 27 नवंबर को सुबह 3ः15 बजे तक आरक्षण सेवाएं बंद रहेंगी। यदि कोई यात्री टिकट बुक करना चाहता है, तो वह पहले ही अपनी टिकट बुकिंग करा ले। क्येांकि दिल्ली रेलवे में इस अवधि के दौरान कोई भी सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

आपको बता दें कि हाल ही में, रेल मंत्रालय ने पीआरएस प्रणाली को अपग्रेड करने की आवश्यकता के बारे में संसद में एक समिति को सूचित किया। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन को यह जिम्मेदारी सौंपी है। संसद के मानसून सत्र में, राधा मोहन सिंह ने एक स्थायी समिति को ‘भारतीय रेलवे की यात्री आरक्षण प्रणाली’ शीर्षक से एक रिपोर्ट पेश की। यह देखा गया कि 2019-2020 के दौरान, यात्रियों ने आरक्षण केंद्र की साइट की तुलना में वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अधिक टिकट बुक किए है।

News New Delhi hindi news delhi today news latest news Indian Railways hindi news live News in Hindi live Live Hindi News Delhi News top news Live News Hindi abp news abp live news abp news live Live News New Delhi Railway Station aajtak news abp news hindi delhi railway station delhi railway station news live abp news new delhi railway station lockdown new delhi railway station news today in hindi new delhi railway station today news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें