Advertisment

Indian Railways ने ब्रॉड गेज के 82% नेटवर्क के इलेक्ट्रिफिकेशन का काम किया पूरा, देश में इतना है ब्रॉड गेज नेटवर्क

author-image
Bansal News
Indian Railways ने ब्रॉड गेज के 82% नेटवर्क के इलेक्ट्रिफिकेशन का काम किया पूरा, देश में इतना है ब्रॉड गेज नेटवर्क

नई दिल्ली। रेलवे ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 में अक्टूबर तक 1,223 किलोमीटर मार्ग का विद्युतीकरण किया है। एक साल पहले इसी अवधि में 895 किलोमीटर रेल मार्ग के विद्युतीकरण के मुकाबले यह 36.64 प्रतिशत अधिक है। रेल मंत्रालय ने कहा कि 31 अक्टूबर तक की स्थिति के अनुसार, कुल 65,142 रेल मार्ग किलोमीटर बॉड गेज नेटवर्क के अंतर्गत हैं। इसमें से 53,470 किलोमीटर यानी 82.08 प्रतिशत रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया जा चुका है। मंत्री ने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे ने अपने पूरे ब्रॉड गेज नेटवर्क के विद्युतीकरण के लिये महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है।

Advertisment

इसके परिणामस्वरूप न केवल बेहतर तरीके से ईंधन ऊर्जा का उपयोग होगा, बल्कि दक्षता बढ़ने के साथ ईंधन खर्च में कमी आएगी और फलत: कीमती विदेशी मुद्रा की बचत होगी।’’ इससे पहले, 2020-21 में सबसे अधिक 6,015 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया गया था। मंत्रालय के अनुसार 31 अक्टूबर तक की स्थिति के अनुसार कुल 65,142 रेल मार्ग किलोमीटर बॉड गेज नेटवर्क (कोंकण रेलवे समेत) के अंतर्गत है। इसमें से 53,470 किलोमीटर यानी 82.08 प्रतिशत रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया जा चुका है।

Indian Railways Indian Railways News railway भारतीय रेल electric electrification of Broad Gauge network 2022 Electrification of railway Electrification of railway latest news Indian Railways electrification Railway electrification Railway electrification india 2022 Railway electrification latest data Railway electrification latest news Railway electrification news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें