Railways: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। वहीं आपने कभी न कभी लोगों को समय बचाने के लिए रेलवे ट्रैक को लापरवाही भरे अंदाज में पार करते देखा होगा। कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स रेलवे ट्रैक को पार कर रहा होता है तभी अचानक से ट्रेन आ जाती है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स प्लेटफॉर्म के बीच बने पुल का इस्तेमाल करने की बजाए ट्रैक से होते हुए प्लेटफॉर्म बदलने की कोशिश करता है। लेकिन इसी बीच एक मालगाड़ी ट्रेन आ जाती है। हालांकि वो समझदारी दिखाते हुए ट्रैक पर ही लेट गया, जिससे ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। गनीमत यह रही है कि उसकी जान बचा गई। घटना बिहार का बताया जा रहा है। देखें वीडियो…
इस तरह शॉर्टकट के चक्कर में आपकी जान भी जा सकती है। भले ही शख्स को कुछ नहीं हुआ लेकिन इस तरह की लापरवाही (Carelessness) वाकई में बर्दाश्त के बाहर है। ऐसे में जरूरी है कि एक अच्छे और जिम्मेदार यात्री की तरह रेलवे के सभी नियमों का पालन करें।