Advertisment

indian Railways: ट्रैक के रास्ते प्लेटफॉर्म पार कर रहा था शख्स, अचानक आई ट्रेन, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
indian Railways: ट्रैक के रास्ते प्लेटफॉर्म पार कर रहा था शख्स, अचानक आई ट्रेन, देखें वीडियो

Railways: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। वहीं आपने कभी न कभी लोगों को समय बचाने के लिए रेलवे ट्रैक को लापरवाही भरे अंदाज में पार करते देखा होगा। कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स रेलवे ट्रैक को पार कर रहा होता है तभी अचानक से ट्रेन आ जाती है।

Advertisment

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स प्लेटफॉर्म के बीच बने पुल का इस्तेमाल करने की बजाए ट्रैक से होते हुए प्लेटफॉर्म बदलने की कोशिश करता है। लेकिन इसी बीच एक मालगाड़ी ट्रेन आ जाती है। हालांकि वो समझदारी दिखाते हुए ट्रैक पर ही लेट गया, जिससे ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। गनीमत यह रही है कि उसकी जान बचा गई। घटना बिहार का बताया जा रहा है। देखें वीडियो...

इस तरह शॉर्टकट के चक्कर में आपकी जान भी जा सकती है। भले ही शख्स को कुछ नहीं हुआ लेकिन इस तरह की लापरवाही (Carelessness) वाकई में बर्दाश्त के बाहर है। ऐसे में जरूरी है कि एक अच्छे और जिम्मेदार यात्री की तरह रेलवे के सभी नियमों का पालन करें।

video viral Indian Railways indian railways booking indian railways pnr railway enquiry railways rules indian railways login join indian railways social media viral video Viral Video NEWS indian railways seat availability train passengers Indian Railways enquiry Shocking Video Video Trending indian railways current booking indian railways rules and regulations indian railways rules for passengers railway rules for employees railway rules for passengers railway rules pdf
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें