Indian Railways Train Ticket: ट्रेन में सफर तो आप प्राय: करते है और सफर में क्या आपने सोचा है ट्रेन के टिकट पर कई नंबर और कोड लिखे होते है क्या आपने कभी अपना ट्रेन टिकट कभी ध्यान से देखा है? उस पर एक पांच डिजिट का एक नंबर भी लिखा होता है। क्या इन 5 नंबर की डिजिट के बारे में आप जानते है दरअसल ये अंक खास जानकारी को दर्शाते है जिसमें ट्रेन के सफर की पूरी जानकारी का पता आपको चल जाता है। जानिए क्या होता है इन नंबर का अर्थ।
जानें क्या होता है 5 डिजिट का मतलब
आपको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे में ट्रेन की बात की जाए तो, हर ट्रेन का एक विशेष नंबर होता है, जो उसकी पहचान होता है. ये डिजिट 0 से लेकर 9 तक होते हैं. इन 5 अंकों में पहले अंक के 0-9 के बीच होने पर इसके अलग-अलग मतलब होते हैं, यहां पर पहला डिजिट 0 हो तो इसका मतलब है कि ये ट्रेन स्पेशल ट्रेन है. (जैसे-समर स्पेशल, हॉलीडे स्पेशल या अन्य स्पेशल)। वहीं पर पहला डिजिट 1 या 2 है तो यह दर्शाता है कि ट्रेन लंबी दूरी तक जाती है. साथ ही राजधानी, शताब्दी, जन साधारण, संपर्क क्रांति, गरीब रथ, दूरंतो को भी दर्शाता है। वहीं पर पहला डिजिट 3 दर्शाता है कि ट्रेन कोलकाता सब अरबन ट्रेन है, पहला डिजिट 4 दर्शाता है कि यह नई दिल्ली, चेन्नई, सिकंदराबाद और अन्य मेट्रो सिटी की सब अरबन ट्रेन है।
अब जाने 5 डिजिट से शुरू होने वाले नंबर का मतलब
आपको बताते चलें कि,
- पहला डिजिट 5 दर्शाता है कि यह सवारी गाड़ी है.
- पहला डिजिट 6 दर्शाता है कि ये मेमू ट्रेन है.
- पहला डिजिट 7 दर्शाता है कि यह डेमू ट्रेन है.
- पहला डिजिट 8 दर्शाता है कि यह आरक्षित ट्रेन है.
- पहला डिजिट 9 दर्शाता है कि यह मुंबई की सब अरबन ट्रेन है।
जोन को दर्शाते है ये डिजिट
आपको बताते चलें कि, दूसरा और उसके बाद का डिजिट पहले डिजिट के अनुसार ही होता है इसके अलावा किसी ट्रेन के पहले लेटर 0, 1 और 2 से शुरू होते हैं तो बाकी के चार लेटर रेलवे जोन और डिजिवन को दर्शाने का काम करते है इसे ऐसे समझ सकते है-
- 0- कोंकण रेलवे
- 1- सेंट्रल रेलवे, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे
- 2- सुपरफास्ट, शताब्दी, जन शताब्दी को दिखाता है. इन ट्रेन के अगले डिजिट जोन कोड को दर्शाते हैं.
- 3- ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे
- 4- नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे
- 5- नेशनल ईस्टर्न रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे
- 6- साउथर्न रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे
- 7- साउथर्न सेंट्रल रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे
- 8- साउथर्न ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट कोस्टल रेलवे
- 9- वेस्टर्न रेलवे, नार्थ वेस्टर्न रेलवे और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे
बता दें कि, जिस ट्रेन का पहला डिजिट 5,6,7 में से एक होता है उनका दूसरा डिजिट जोन को दिखाता है और बाकी डिजिट उनके डिविजन कोड को दर्शाते हैं।