/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/0000000000000000000000-1.jpg)
Indian Railways: रेल यात्रियों के बुरी खबर सामने आ रही है जहां लोगों को अब और महंगाई की मार झेलनी पडे़गी। रेलवे ने अब खाने-पीने के 10 पदार्थों के दाम बढ़ा दिए है। इसमें समोसा, छोला पूरी, छोला चावल, आलू बड़ा आदि शामिल हैं।
भोपाल रेल मंडल के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा खानपान इकाइयों पर लागू रेट लिस्ट को वर्तमान बाजार दरों के आधार पर समीक्षा कर संशोधित किया गया है जिससे रेल यात्रियों को स्टेशनों पर गुणवत्तापूर्वक खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।
इन चीजों के बढ़े दाम
जहां पहले 2 समोसे 16 रूपए में मिल जाते थे वहीं अब इसके लिए 20 रूपए चुकानें होंगे। वहीं जो छोला पुड़ी 28 रूपए में मिल जाती थी वह अब 40 रूपए में मिलेंगे। इसके अलावा लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला इडली सांभर के 2 पीस के लिए 12 की बजाय 25 रूपए देने होंगे। अंत में बताते चलें कि फिलहाल ये सारे रेट्स भोपाल मंडल के सारे रेलवे स्टेशनों पर लागू होगा। यहां देखें पूरी लिस्ट...
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/ूीीीीीीीीीीीीीीीीीीी.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें