Advertisment

Indian Railways: अब समोसे के लिए 16 की बजाय 20 देने होंगे, रेलवे ने बढ़ाए दाम

author-image
Bansal News
Indian Railways: अब समोसे के लिए 16 की बजाय 20 देने होंगे,  रेलवे ने बढ़ाए दाम

Indian Railways: रेल यात्रियों के बुरी खबर सामने आ रही है जहां लोगों को अब और महंगाई की मार झेलनी पडे़गी। रेलवे ने अब खाने-पीने के 10 पदार्थों के दाम बढ़ा दिए है। इसमें समोसा, छोला पूरी, छोला चावल, आलू बड़ा आदि शामिल हैं।

Advertisment

भोपाल रेल मंडल के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा खानपान इकाइयों पर लागू रेट लिस्ट को वर्तमान बाजार दरों के आधार पर समीक्षा कर संशोधित किया गया है जिससे रेल यात्रियों को स्टेशनों पर गुणवत्तापूर्वक खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।

इन चीजों के बढ़े दाम

जहां पहले 2 समोसे 16 रूपए में मिल जाते थे वहीं अब इसके लिए 20 रूपए चुकानें होंगे। वहीं जो छोला पुड़ी 28 रूपए में मिल जाती थी वह अब 40 रूपए में मिलेंगे। इसके अलावा लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला इडली सांभर के 2 पीस के लिए 12 की बजाय 25 रूपए देने होंगे। अंत में बताते चलें कि फिलहाल ये सारे रेट्स भोपाल मंडल के सारे रेलवे स्टेशनों पर लागू होगा। यहां देखें पूरी लिस्ट...

publive-image

bhopal Indian Railways bhopal railway division rates increse of food items
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें