Advertisment

Indian Railways: अपने परिजन के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं कंफर्म टिकट, बस करना होता है ये काम

Indian Railways: अपने परिजन के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं कंफर्म टिकट, बस करना होता है ये काम Indian Railways: You can transfer confirmed tickets in the name of your family members, just have to do this work nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Indian Railways: अपने परिजन के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं कंफर्म टिकट, बस करना होता है ये काम

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन है। रोजाना करोड़ो नागरिक रेलवे से सफर करते हैं। हम अपने गंतव्य तक जाने के लिए पहले से ही ट्रेन में रिजर्वेशन कराते हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि हम ट्रेन में टिकट तो बुक कर लेते हैं। लेकिन किसी कारणवश हम उस समय यात्रा नहीं कर पाते। ऐसे में हम चाहते हैं कि परिवार का कोई सदस्य उस टिकट पर यात्रा कर ले और गंतव्य स्थान पर जाकर काम कर दे। हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि ऐसा करना संभव है या नहीं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि क्या आप अपना टिकट परिवार के किसी सदस्य को ट्रांसफर कर सकते हैं या नहीं?

Advertisment

ऐसे करें ट्रांसफर

आपको बतादें कि भारतीय रेल ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए अपने यात्रियों को एक बेहद ही शानदार सुविधा उपलब्ध कराता है। लेकिन इस सुविधा के बारे में कम ही लोग जानते हैं। नियमों के मुताबिक यदि आप किसी वजह से यात्रा करने में असमर्थ हैं तो आप अपना टिकट अपने किसी परिजन के नाम पर ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रेन खुलने के 24 घंटे पहले नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा। काउंटर पर आपको टिकट की कॉपी दिखानी होगी और अपनी आईडी के साथ परिजन की भी आईडी देनी होगी, जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करनी है। यहां आपको टिकट और सभी दस्तावेजों के साथ आपको टिकट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करना होता है। आवेदन के बाद काउंटर पर तैनात अधिकारी आपकी टिकट को आपके किसी भी परिजन के नाम पर ट्रांसफर कर देगा।

हालांकि आप इनके नाम पर ही कर सकते हैं ट्रांसफर

हालांकि टिकट ट्रांसफर कराते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपनी टिकट को सिर्फ अपने परिजन जैसे- माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति और पत्नी के नाम पर ही ट्रांसफर कर सकते हैं। परिजन के अलावा रेलवे एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के छात्रों को भी ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। इसके लिए इंस्टीट्यूट प्रमुख के लेटरहेड पर जरूरी दस्तावेजों के साथ लिखित में ट्रेन खुलने के 48 घंटे पहले आवेदन करना होता है। इसके अलावा अगर शादी या पार्टी में जाने वाले लोगों के सामने भी ऐसी परिस्थिति पैदा होती है, तो वे भी 48 घंटे पहले आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि टिकट ट्रांसफर की यह सुविधा काउंटर टिकट के साथ-साथ ऑनलाइन टिकट पर भी उपलब्ध है।

Indian Railways indian railway IRCTC railway indian railway enquiry indian railways booking indian railways career indian railways inquiry seat availability indian railways pnr irme indian railways railway ticket booking transfer reserved railway ticket how to transfer railway ticket
Advertisment
चैनल से जुड़ें