/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-21-at-15.28.59.jpeg)
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बाद ट्रेन सेवाएं अब भी पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई हैं। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से सिर्फ रिजर्वेशन टिकट के साथ ही यात्रियों को ट्रेन में सफर करने की परमिशन है। इसी कड़ी में अब यात्रियों को एक और नई सुविधा मिल चुकी है। जिसके मुताबिक अब ट्रेन छूटने के निर्धारित समय से चार घंटे पहले बनने वाले चार्ट के बाद बर्थ खाली होने पर यात्रियों को किराये में 10 फीसद की रियायत मिलेगी।
यात्रियों को इस सुविधा का लाभ ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले तक तुरंत टिकट लेने पर मिलेगा। इसके लिए यात्री रेलवे स्टेशनों पर स्थापित करंट काउंटरों या फिर IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक करवा सकते हैं। प्रारंभिक तौर पर यह सुविधा इंटरसिटी के चेयरकार सहित सभी स्पेशल ट्रेनों में मिलना शुरू होगी।
ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले करंट टिकट लेने पर मिलेगा लाभ
दरअसल, कोरोना काल में खाली चल रहीं स्पेशल ट्रेनों को भरने के लिए रेलवे बोर्ड ने रियायतें देनी शुरू कर दी हैं। फिलहाल, यह रियायतें पहले से दी जा रहीं किराये में छूट के तौर पर नहीं बल्कि दूसरे माध्यमों के जरिये यात्रियों को आकर्षित करने के लिए दी जा रही हैं। ताकि, आम लोगों को सुविधा के साथ रेलवे के घाटे की भरपाई भी हो सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें