Advertisment

Indian Railways: रेलवे का ओवरहेड तार घर्षण के कारण आखिर खराब क्यों नहीं होता?, जानिए इसके पीछे की वजह

Indian Railways: रेलवे का ओवरहेड तार घर्षण के कारण आखिर खराब क्यों नहीं होता?, जानिए इसके पीछे की वजह Indian Railways: Why does the railway overhead wire not get damaged due to friction? Know the reason behind it nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Indian Railways: रेलवे का ओवरहेड तार घर्षण के कारण आखिर खराब क्यों नहीं होता?, जानिए इसके पीछे की वजह

Indian Railways: रेलवे में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो हम रोज देखते हैं लेकिन उनके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती है। आपने रेलवे केओवरहेड वायर को देखा होगा। उसके नीचे से रोजाना सैकड़ों ट्रेनें गुजरती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घर्षण के कारण ये तारे टूटते क्यों नहीं हैं? अगर आप इस चीज को जानते हैं तो अच्छी बात है। अगर नहीं जानते तो आज हम आपको इसके पीछे का कारण बताएंगे।

Advertisment

पैंटोग्राफ पर पड़ता है घर्षण का प्रभाव

दरअसल, ओवरहेड तार पर ट्रेन की स्पीड से कोई बल उत्पन्न नहीं होता है। बल्कि यह बल पेंटोग्राफ (बिजली ग्रहण करने वाला उपकरण) पर उत्पन्न होता है। इस घर्षण से पैंटोग्राफ अधिक घिसता है और उसके उपर लगा बिजली का तार नाममात्र ही घिसता है। पैंटोग्राफ को भी घर्षण से बचाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं। ताकि तार को टूटने से बचाया जा सके।

पेंटोग्राफ के सतह को नरम बनाया जाता है

पेंटोग्राफ की सतह जो ओवरहेड तार को छूती है, उसे नरम बनाया जाता है। ताकि सतह घिसे, तार नहीं। इसके अलावा पैंटोग्राफ में स्प्रिंग और कंप्रेस्ड हवा का प्रयोग किया जाता है, ताकि पटरी की विषमताओं के बावजूद पैंटाग्राफ और तार के बीच ज्यादा बल पैदा न हो। यही नहीं बिजली की तार भी आड़ी तिरछी लगी होती है। ताकि पेंटोग्राफ भी एक ही जगह ज्यादा न घिसे।

इस वजह से तार नहीं टूटता

पैंटोग्राफ के ऊपर एक घिसने वाला स्ट्रिप लगा होता है - जिसे पैंटो कलेक्टर शू वियर स्ट्रिप कहते हैं। 4 मिलीमीटर घिसने के बाद इसे बदल दिया जाता है। इस वियर स्ट्रिप को जान बूझ कर काफी मुलायम बनाया जाता है, साथ ही घर्षण कम करने हेतु - इस कलेक्टर शू पर भी एक conductive ग्रीज़ लगाया जाता है। स्प्रिंग और कंप्रेस्ड हवा के कारण पैंटो का स्थैतिक बल मात्र 70 KN या 7 किलो के बराबर होता है (जबकि इंजन का वजन लाख किलो से भी ज्यादा होता है ) , साथ ही , 5 से 6 इंच तक की ऊँचाई की विषमता - कंप्रेस्ड हवा के कारण दूर किया जा सकता है और तार पर कोई झटका नहीं लगता है और तार टूटने से बचता है।

Advertisment

कॉन्टैक्ट वायर को भी कुछ समय बाद बदल दिया जाता है

अगर आपने रेलवे के ओवरहेड वायर पर गौर किया होगा तो देखा होगा कि बिजली की दो तारें ऊपर लगाई जाती हैं, ताकि नीचे वाली तार बिलकुल पटरी के समान्तर रहे। ऊपर वाले को catenary वायर कहते हैं , जो झुका हुआ रहता है । इस तार के नीचे कांटेक्ट तार को लगया जाता है। दोनों तार एक दूसरे से जुड़े रहते हैं ताकि कांटेक्ट वायर पर कम से कम बल लगे और वह ट्रैक के बिलकुल समान्तर रहे और इसे मजबूती भी मिले। इन सब के बावजूद कांटेक्ट वायर धीरे धीरे ही सही कुछ कुछ करके घिसती जाती है। हालांकि, इसमें कई साल लगते हैं। इसे भी एक समय के बाद बदल दिया जाता है।

Indian Railways indian railway enquiry indian railway time table indian railways booking indian railways inquiry seat availability indian railways pnr railway enquiry number how to join indian railways alco locomotives arms of pantograph auto tensioning device Catenary wire Contact wire Current collector dropper Electric locomotive emd locomotives How to current collect in railway icf coach icf coach vs lhb coach indian railways seat availability between two stations Knowledge knorr lhb coaches mast OHE Ohe supply Overhead catenary Overhead line Pantograph rail gyankosh rail track railway gyan railway update news Tention in pantograph Working of pantograph
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें