Advertisment

Indian Railways: जब एक लड़की की जिद के आगे झुक गया था रेलवे, इकलौते यात्री के लिए चलानी पड़ी थी राजधानी एक्सप्रेस

Indian Railways: जब एक लड़की की जिद के आगे झुक गया था रेलवे, इकलौते यात्री के लिए चलानी पड़ी थी राजधानी एक्सप्रेस Indian Railways: When the whole railway bowed down to the insistence of a girl, the Rajdhani train had to be run for the lone passenger nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Indian Railways: जब एक लड़की की जिद के आगे झुक गया था रेलवे, इकलौते यात्री के लिए चलानी पड़ी थी राजधानी एक्सप्रेस

Indian Railways: जापान में सिर्फ एक छात्रा के लिए रोजाना ट्रेन चलती है, ताकि वो घर से स्कूल बिना किसी परेशानी के आ-जा सके। लेकिन कभी आपने सोचा है कि क्या ऐसा करना भारत में संभव है, शायद नहीं। जापान में जो ट्रेन चलती है वो दुनिया में अपनी तरह का इकलौता मामला है। लेकिन, भारत में एक घटना जरूर हुई थी जब रेलवे को सिर्फ एक लड़की के लिए 553 किलोममीटर तक ट्रेन चलानी पड़ी थी। आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी।

Advertisment

आंदोलन के कारण ट्रेन आगे नहीं जा सकती थी

मामला साल 2020 का है जब BHU में पढ़ने वाली एक लड़की के जिद के आगे रेलवे को ट्रेन चलानी पड़ी थी। रांची की रहने वाली अनन्या अपने घर जाने के लिए तब के मुगलसराय स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस में बी-3 कोच के 51 नंबर सीट पर सवार हुई थी। हालांकि, उसी दिन झारखंड के लातेहार जिले में टाना भगतों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर रखा था और आंदोलन कर रहे थे। ट्रेन जैसे ही डाल्टेनगंज पहुंची, आंदोलन की वजह से उसे रोक दिया गया। घंटों बाद भी जब आंदोलन खत्म नहीं हुआ तो रेलवे ने यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए उन्हें बस से उनके गंतव्य स्थान तक भेजने का फैसला किया।

रेलवे ने बस का इंतजाम किया

सभी यात्रियों के लिए बस मंगवाई गई और उन्हें रवाना किया जाने लगा। सब लोग बस से जाने को तैयार भी हो गए। लेकिन, अनन्या एक मात्र ऐसी यात्री थी जो ट्रेन से ही जाने पर अड़ गई। उसने वैकल्पिक व्यवस्था से जाने से इंकार कर दिया गया। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि अगर तुम्हें बस से जाने में तकलीफ है, तो मैं कार मंगा देता हूं। लेकन उसका कहना था कि जब उसने ट्रेन का टिकट खरीदा है तो फिर बस या कार से क्यों सफर करे।

रेलवे अधिकारी समझाते रह गए

अनन्या को काफी देर तक समझाया गया कि ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि आगे प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर रखा है। बिना उनके हटे गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती। लेकिन छात्रा अपनी जिद पर अड़ी रही। ऐसे में रेलवे अधिकारी परेशान होकर इसकी सूचना रेलवे मुख्यालय को दे दी। मुख्यालय से भी कई बार प्रयास किया गया कि किसी भी तरह से छात्रा को मनाया जाए। लेकिन अनन्या अपने जिद पर अड़ी रही कि वो राजधानी एक्सप्रेस से ही रांची जाएगी।

Advertisment

रेलवे को जुकना पड़ा

आखिरकार छात्रा की जिद के आगे रेलवे को झुकना पड़ा और उसे राजधानी एक्सप्रेस से ही रांची भेजा गया। हालांकि, रेलवे को रूट में बदलाव करना पड़ा था। ट्रेन को तय रूट के हिसाब से डाल्टेनगंज से सीधे रांची जाना था। लेकिन बाद में उसे गया से वाया गोमो और बोकारो होकर रांची रवाना करना पड़ा था। इतना ही नहीं छात्रा की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने कई महिला सिपाहियों की भी तैनाती की थी। रेलवे के इतिहास में शायद यह एक अनूठा मामला है।

Indian Railways indian railway enquiry indian railway pnr status indian railway reservation Indian railway ticket booking indian railways booking indian railways inquiry seat availability indian railways pnr #irctc ticket booking irctc availability irctc booking irctc pnr irctc sign up irctc train enquiry IRCTC Train train enquiry train pnr status train running status irctc train booking IRCTC app erailinfo etraininfo hrms indian railways indian railways seat availability indianrail indiarailinfo irctc account irctc next irctc next gen irctc next generation irctc next generation3 irctc online irctc online booking irctc online ticket booking irctc pnr check irctc pnr status irctc rail connect irctc registration irctc seat availability irctc ticket irctc ticket cancellation irctc train running status irctc train status irctc train ticket irctc train ticket booking IRCTC Website national train enquiry system PNR NO. Rail MADAD railway pnr status train between stations train enquiry live train enquiry seat availability train running status live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें