Indian Railways VIP Culture End: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को समय -समय पर सुविधाए देती रहती है तो वहीं पर कर्मचारियों को नियोजित करने के लिए प्लान बनाती है। ऐसे में ही भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें रेलवे में VIP कल्चर को खत्म करने के साथ ही घंटियां हटाने का भी फैसला किया है।
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान
यहां पर रेलवे मंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, ऑफिस अटेंडेंट को बुलाने के लिए घंटी का इस्तेमाल बंद कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बुलाना चाहिए. निर्देशों को पूरी तरह से लागू करने के उद्देश्य से वैष्णव ने अपने कार्यालय में लगी घंटी भी हटा दी है। विभाग के कर्मचारियों को किसी साइट पर जाने या कार्यक्रम के दौरान पूरा फोकस, काम को उसकी समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए थे, न कि वहां चाय, समौसे या खाने-पीने की व्यवस्था पर. उन्होंने कहा कि वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए ये बेहद जरूरी है कि अधिकारी अपनी जि़म्मेदारी को समझे।
प्रत्येक रेलवे कर्मचारी को मिलेगा सम्मान
आपको बताते चलें कि, प्रत्येक कर्मचारी को समान सम्मान देने और VIP कल्चर की मानसिकता को बदलने के लिए यह कदम उठाया गया है जिसके अलावा मंत्री वैष्णव ने अब तक कई बड़े फैसले ले लिए है।