Advertisment

Railways Vendor QR Code ID Card: अब ट्रेनों में वेंडर के पास QR कोड ID होना अनिवार्य, नहीं तो एंट्री होगी बंद

Railways Vendor QR Code ID Card: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों और स्टेशनों में खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडरों के लिए क्यूआर कोड वाला पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है।

author-image
Shaurya Verma
Indian Railways Vendor QR Code ID Card news zxc

हाइलाइट्स

  • ट्रेनों में वेंडरों के लिए QR कोड आईडी अनिवार्य
  • बिना पहचान पत्र के अब ट्रेनों में बिक्री नहीं होगी
  • RPF और IRCTC करेंगे वेंडरों की सख्त निगरानी
Advertisment

Railways Vendor QR Code ID Card: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों और स्टेशनों पर सामान खाने का सामान बेचने वाले वेंडरों के लिए क्यूआर कोड वाला पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है। इस नए नियम के लागू होने के बाद सिर्फ अधिकार प्राप्त पहचान पत्र वाले ही वेंडर खाद्य सामान बेचने योग्य होंगे। नए नियम के तहत वेंडर के लिए क्यूआर कोड वाला पहचान पत्र अनिवार्य होगा।

पहचान पत्र पर दर्ज होगी पूरी जानकारी

क्यूआर कोड वाले पहचान पत्र में वेंडर की नाम, पता, मोबाइल नंबर, रेलवे आईडी नंबर सब दर्ज रहेगा। साथ ही पहचान पत्र पर QR कोड भी रहेगा। इस नए नियम के लागू होने के बाद खाद्य सामग्री की क्वालिटी और फिक्स्ड प्राइस से ज्यादा दाम पर सामान बेचने जैसी समस्याओं पर नियंत्रण किया जा सकेगा। इसके साथ ही अगर नए नियम के खिलाफ कोई भी सूचना मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RPF और IRCTC करेंगे निगरानी

इस पूरी प्रक्रिया पर आरपीएफ और आईआरसीटीसी निगरानी करेंगे। यह पहचान पत्र संबंधित स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन प्रबंधक, या आईआरसीटीसी के प्राधिकारी या उनके अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किए जाएंगे। बता दें कि वाराणसी जंक्शन समेत जिले के अन्य स्टेशनों पर 150 से ज्यादा वेंडर हैं।

Advertisment

यात्री होतें हैं परेशान

ये अक्सर देखा गया है कि कोई भी कैसे भी मनमाने तरीके से ट्रेन में घुकसर मनमाने रेट पर सामान बेचता है। ऐसा भी नहीं है कि ये सिर्फ बाहरी वेंडर करते हैं ऐसी शिकायतें IRCTC के वेंडरों के खिलाफ भी आती रहती हैं।
पहचान पत्र अनिवार्य होने से इन सब पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

क्यूआर कोड स्कैन कर मिलेगी जानकारी

पहचान पत्र पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करने से वेंडर का नाम, आधार संख्या, चिकित्सकीय फिटनेस प्रमाणपत्र की वैधता, सत्यापन की तिथि और वैधता, तैनाती इकाई की महत्वपूर्ण जानकारी तुरंत उपलब्ध हो जाएगी।

Dogesh Babu Residence Certificate: बिहार में डिजिटल सिस्टम की खिल्ली! डोगेश बाबू कुत्ते के नाम पर प्रमाण पत्र आवेदन 

Advertisment

Bihar Navada Dogesh Babu Residence Certificate Case hindi news zxc (1)

बिहार में निवास प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर फर्जीवाड़े का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। डॉग बाबू और सोनालिका ट्रैक्टर के बाद अब “डोगेश बाबू” के नाम से कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनवाने का मामला सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Railways Vendor QR Code ID Card: Railway vendor identity card QR code vendor ID in train Indian Railway Vendor Rules 2025 IRCTC vendor monitoring QR Code ID for railway vendors Train food vendor rules Railway station vendor registration Railway food vendor identity card RPF IRCTC vendor monitoring Railway vendor QR code registration Railway QR code vendor ID
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें