Advertisment

Indian Railways: दुनिया की सबसे लंबी मालगाड़ी बनी 'वासुकी', 3.5 किलोमीटर है कुल लंबाई

Indian Railways: दुनिया की सबसे लंबी मालगाड़ी बनी 'वासुकी', 3.5 किलोमीटर है कुल लंबाई Indian Railways: Vasuki becomes world's longest freight train, 3.5 km total length

author-image
Bansal Digital Desk
Indian Railways: दुनिया की सबसे लंबी मालगाड़ी बनी 'वासुकी', 3.5 किलोमीटर है कुल लंबाई

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railway) आए दिन एक से बढ़कर एक नए कीर्तिमान को गढ़ रहा है। इनदिनों रेलवे लंबी मालगाड़ी के परिचालन पर काम कर रहा है। पहले जहां चार ट्रेनों को जोड़कर शेषनाग के नाम से ट्रेन चलाई गई थी। वहीं अब इस ट्रेन की लंबाई को पछाड़ते हुए एक नई ट्रेन को को चलाया गया है। जिसे वासुकी (Vasuki) नाम दिया गया है।

Advertisment

पांच इंजनों वाली एक मालगाड़ी
वासुकी को पांच इंजनों के साथ चलाया गया है। इस ट्रेन को 295 डिब्बों के साथ पटरी पर दौड़ाया गया। इस मालगाड़ी की कुल लंबाई 3.5 किलोमीटर है। सबसे पहले इसे रायपुर रेल मंडल के भिलाई से विलासपुर रेलमंडल के कोरबा तक चलया गया। रलवे ने इस ट्रेन को दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन होने का भी दावा किया है। इस मालगाड़ी में लगे पांचों इंजनों को एक इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल से जोड़ा गया था। ताकि सभी इंजन एक साथ काम कर सकें।

लंबी ट्रेन से स्टाफ की होगी बचत
रेलवे ने लंबी मालगाड़ियों के बारे में बताया कि हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि मालगाड़ियों के परिचालन को कम किया जा सके और स्टाफ की भी बचत हो। वहीं जितनी लंबी ट्रेन होगी उससे ग्राहको को जल्द से जल्द समानों की डिलीवरी देने में भी आसानी होगी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस ट्रेन के बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि 295 वैगन और 5 इंजन वाली, 3.5 किलोमीटर लंबी वासुकी ट्रेन का संचालन कर भारतीय रेल द्वारा कीर्तिमान स्थापित किया गया है। कम लागत, अधिक सुविधाएं, और बेहतर सुरक्षा के कारण रेलवे देश में माल ढुलाई का पसंदीदा साधन बनती जा रही है।

Advertisment

मालगाड़ियों के लिए बनाया गया है फ्रेट कॉरिडोर
मालूम हो कि भारत में कई रूटों पर मालगाड़ी के लिए फ्रेट कॉरिडोर बनाया गया है। इन पर केवल मालगाड़ियां ही चलेगी। ऐसे में रेलवे चाहती है कि इन डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर डेढ़ किलोमीटर की लंबाई वाली मालगाड़ियों को चलाया जाय। इसी को लेकर रेलवे लगातार काम कर रही है। बतादें कि इससे पहले जब भारतीय रेलवे ने एनाकोंडा और शेषनाग को चलाया था तो दुनिया हैरान हो गई थी।

Advertisment

Bansal News Bansal News MP CG bansal news today bansal news bhopal bansal mp today news Bansal News Bansal News Breaking Bansal News Hindi MP CG bansal news Indian Railways Indian Railways News indian railways video indian railways goods train indian railways longest goods train Indian Railways longest train longest goods train Vasuki Vasuki vasuki train vasuki train length vasuki train record vasuki train video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें