Advertisment

Meerut-Varanasi Vande Bharat: रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! मेरठ-वाराणसी के बीच चलेगी सीधी ट्रेन,जानें किराया और रूट

Meerut Varanasi Vande Bharat: वाराणसी और मेरठ के बीच सीधी वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन 28 अगस्त से अयोध्या होते हुए वाराणसी तक चलेगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

author-image
Shaurya Verma
Indian Railways UP Meerut-Varanasi Vande Bharat via ayodhya from 28 august know timings zxc

हाइलाइट्स

  • मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का विस्तार वाराणसी तक
  • ट्रेन 28 अगस्त से अयोध्या होकर वाराणसी पहुंचेगी
  • वाराणसी से चलने वाली यह सातवीं वंदे भारत होगी
Advertisment

Meerut Varanasi Vande Bharat: वाराणसी से देश के अन्य हिस्सों को जोड़ने के लिए रेलवे ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार अब अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी कैंट स्टेशन तक कर दिया गया है। यह ट्रेन 28 अगस्त से अपने विस्तारित रूट पर दौड़ने लगेगी, जिससे मेरठ और पूर्वांचल के बीच सीधी कनेक्टिविटी की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अनुसार ट्रेन संख्या 22489/22490 मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस अब 782.22 किलोमीटर की दूरी लगभग 11.55 घंटे में तय करेगी। इस रूट में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और अयोध्या धाम प्रमुख स्टेशन होंगे।

ट्रेन का समय और रूट

22490 वंदे भारत (मेरठ से वाराणसी)

मेरठ सिटी से प्रस्थान: सुबह 6:35

मुरादाबाद: 8:40

बरेली: 10:11

लखनऊ: दोपहर 1:55

अयोध्या धाम: 3:55

वाराणसी कैंट: शाम 6:25

22489 वंदे भारत (वाराणसी से मेरठ)

वाराणसी कैंट से प्रस्थान: सुबह 9:10

अयोध्या धाम: 11:40

लखनऊ: 1:30

बरेली: 5:15

मुरादाबाद: 6:50

मेरठ सिटी: रात 9:05

मेरठ-पूर्वांचल के यात्रियों को मिलेगी राहत

अब तक मेरठ से वाराणसी की सीधी रेल सेवा नहीं थी, जिससे यात्रियों को प्रयागराज या गाजियाबाद के रास्ते सफर करना पड़ता था। इस ट्रेन से मेरठ के व्यापारी, छात्र और टूरिस्ट को बड़ा फायदा होगा। टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि लंबे समय से मेरठ-वाराणसी वंदे भारत की मांग की जा रही थी।

Advertisment

वाराणसी से यह होगी सातवीं वंदे भारत

वाराणसी कैंट से पहले ही रांची, देवघर, पटना और नई दिल्ली रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं। मेरठ रूट पर यह वाराणसी से चलने वाली सातवीं वंदे भारत ट्रेन होगी, जिससे पूर्वांचल की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 9 जिलों में ऑरेंज और 13 में येलो अलर्ट जारी, इन 36 जिलों में बिजली चमकने की आशंका

UP Weather Update:

उत्तर प्रदेश में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है और कई जिलों में भारी बारिश ट्रैफिक और जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार 2 जुलाई को यूपी के दक्षिणी हिस्सों और बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

Meerut Varanasi Vande Bharat: Meerut lucknow vande bharat vande bharat for varanasi vande bharat in india Meerut Varanasi Vande Bharat timings Meerut Varanasi Vande Bharat schedule Meerut Varanasi Vande Bharat ticket price Meerut Varanasi Vande Bharat seat availability
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें