Advertisment

Indian Railway : कोहरे ने लगाया ट्रेनों पर ब्रेक, 316 ट्रेने हुई रद्द, देखे पूरी लिस्ट

Indian Railway : कोहरे ने लगाया ट्रेनों पर ब्रेक, 316 ट्रेने हुई रद्द, देखे पूरी लिस्ट indian railways trains cancelled and diverted today 18 jan 2023 vkj

author-image
deepak
Indian Railway : कोहरे ने लगाया ट्रेनों पर ब्रेक, 316 ट्रेने हुई रद्द, देखे पूरी लिस्ट

Indian Railway News: देशभर में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। कई राज्यों में तो कोहरे कारण मौसम और भी अधिक ठंड़ा हो गया है। जिसके चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। भारतीय रेलवे ने आज देशभर में चलने वाली 316 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ऐसे मं अगर आप कही जा रहे है तो इससे पहले यह जरूर जान ले की आपकी ट्रेन कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं हो गई है।

Advertisment

भारतीय रेलवे ने आज 18 जनवरी 2023 को 316 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें से 283 ट्रेनों को पूरी तरह से जबकि 33 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है। इसके अलावा 13 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, जबकि 11 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे के मुताबिक, ज्यादातर ट्रेनों को कोहरे के चलते रद्द किया गया है। इसके अलावा बा​की के ट्रेनों को परिचालन और मरम्मत कार्य के चलते रद्द किया गया है। भारतीय रेलवे ने नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल सभी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। आप यहां भी दिए गए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

इसके साथ ही कोहरे के कारण नॉर्दन रेलवे की 6 ट्रेनें लेट चल रही हैं। नॉर्दन रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, इनमें से कई ट्रेनें 2 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही हैं।

Indian Railways Trains railway news Northern Railway IRCTC National Hindi News indian railway train cancel Latest News On Train Cancelled train cancel train cancelled news "Cancelled trains Cancelled trains list भारतीय रेलवे cancelled train list train cancelled Cold Wave irctc train status train cancelled news today irctc update train cancelled today bilaspur train cancelled CG TRAIN CANCEL mp train cancel passenger train canceled trains cancelled cancelled train list today train cancel in cg train cancelled in bilaspur train cancelled in chhattisgarh trains cancelled news cancelled train रेलवे समाचार Railway Update : Cancelled Train Today cold and fog Train Cancel Update trains running status कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट ट्रेन लेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें