/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indian-Railway-News-scaled-1.jpg)
Indian Railway News: देशभर में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। कई राज्यों में तो कोहरे कारण मौसम और भी अधिक ठंड़ा हो गया है। जिसके चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। भारतीय रेलवे ने आज देशभर में चलने वाली 316 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ऐसे मं अगर आप कही जा रहे है तो इससे पहले यह जरूर जान ले की आपकी ट्रेन कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं हो गई है।
भारतीय रेलवे ने आज 18 जनवरी 2023 को 316 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें से 283 ट्रेनों को पूरी तरह से जबकि 33 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है। इसके अलावा 13 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, जबकि 11 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे के मुताबिक, ज्यादातर ट्रेनों को कोहरे के चलते रद्द किया गया है। इसके अलावा बा​की के ट्रेनों को परिचालन और मरम्मत कार्य के चलते रद्द किया गया है। भारतीय रेलवे ने नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल सभी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। आप यहां भी दिए गए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।
इसके साथ ही कोहरे के कारण नॉर्दन रेलवे की 6 ट्रेनें लेट चल रही हैं। नॉर्दन रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, इनमें से कई ट्रेनें 2 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें