Advertisment

SwaRail Super App: ट्रेन के सफर को आरामदायक बनाएगा ये ऐप, टिकट बुकिंग से लेकर खाना ऑर्डर करने तक मिनटों में हो जाएगा काम

SwaRail Super App: रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए SwaRail Super App लॉन्च किया है। यह ऐप एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है, जो यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर खानपान और शिकायत दर्ज कराने तक की सुविधाएं प्रदान करता है।

author-image
Ashi sharma
SwaRail Super App

SwaRail Super App

SwaRail Super App: रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए SwaRail Super App लॉन्च किया है। यह ऐप एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है, जो यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर खानपान और शिकायत दर्ज कराने तक की सुविधाएं देता है। इस ऐप के जरिए यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।

Advertisment

क्या है SwaRail Super App?

SwaRail Super App भारतीय रेलवे के लिए डिज़ाइन किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो यात्रियों को कई सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है।

इस ऐप के जरिए यात्री न केवल टिकट बुक कर सकते हैं, बल्कि ट्रेन में खाना ऑर्डर करने, ट्रेन की स्थिति जानने और शिकायत दर्ज कराने जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

SwaRail Super App की मुख्य विशेषताएं

  • आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुकिंग: यात्री इस ऐप के जरिए आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।
  • प्लेटफॉर्म टिकट: प्लेटफॉर्म टिकट भी इस ऐप के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं।
  • ट्रेन की स्थिति और PNR जांच: यात्री अपने ट्रेन की स्थिति और PNR स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • खाना ऑर्डर करना: इस ऐप के जरिए यात्री ट्रेन में खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
Advertisment

SwaRail Super App से खाना कैसे ऑर्डर करें?

  • ऐप डाउनलोड करें: SwaRail ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें।
  • डिटेल भरें: ऐप डाउनलोड करने के बाद, यात्री को कुछ जरूरी जानकारियां भरनी होंगी।
  • जर्नी प्लानर का इस्तेमाल करें: ऐप में जर्नी प्लानर खुल जाएगा, जहां टिकट बुकिंग और खाना ऑर्डर करने के विकल्प मिलेंगे।
  • खाना ऑर्डर करें: "ऑर्डर फूड" के विकल्प पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरकर खाना ऑर्डर करें।

SwaRail Super App क्यों है खास?

  • एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं: यह ऐप यात्रियों को टिकट बुकिंग, खानपान, ट्रेन की स्थिति और शिकायत दर्ज कराने जैसी सभी सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है।
  • यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस: ऐप का इंटरफेस सरल और यूजर-फ्रेंडली है, जिससे यात्रियों को इसे इस्तेमाल करने में आसानी होगी।
  • बीटा वर्जन में उपलब्ध: फिलहाल यह ऐप बीटा वर्जन में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यात्रियों के लिए लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Indian Railways New Rule: रेलवे का नया प्लान, ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले प्लेटफॉर्म एंट्री, टिकटों पर कलर कोडिंग

Advertisment

यह भी पढ़ें- Indian Railway Modern Electric Engine: बनारस रेल कारखाने में WAP7 इंजन तैयार, 140 किमी की स्पीड में भी नहीं लगेंगे झटके

Indian Railways What is SwaRail SwaRail Features SwaRail Super App Indian Railways App Download Railway Super App India SwaRail Beta Version Indian Railways Online Services SwaRail Google Play Store Download SwaRail App Features Railway Ticket Booking App India CRIS Railway App SwaRail App Latest News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें