हाइलाइट्स
- अब ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट 8 घंटे पहले बनेगा
- वेटिंग यात्रियों को पहले ही मिलेगी सीट की जानकारी
- 8 जुलाई से लखनऊ समेत 3 मंडलों में लागू होगी व्यवस्था
Train reservation chart time change: रेलयात्री हो जाएं अलर्ट, अब ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के चलने से 8 घंटे पहले बनकर होगा तैयार। यह नई व्यवस्था 8 जुलाई से लागू होगी। ये नया रूल पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय समेत लखनऊ, इज्जतनगर और वाराणसी मंडल में इसे एक साथ लागू किया जाएगा। ये आदेश मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने जारी किया है।
ट्रेन चार्टिंग का समय बदला
अब तक ट्रेनों का चार्ट प्रस्थान से कुछ ही घंटे पहले तैयार होता था, जिससे वेटिंग लिस्ट यात्रियों को अंतिम क्षण तक अपनी सीट की स्थिति नहीं पता चलती थी। लेकिन नई व्यवस्था के अनुसार –
सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों का चार्ट एक रात पहले रात 9 बजे तैयार होगा।
दोपहर 2 बजे से अगली सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का चार्ट उनके प्रस्थान से ठीक आठ घंटे पहले बनेगा।
उदाहरण के तौर पर, अभी गोरखधाम एक्सप्रेस का चार्ट दोपहर 12:20 बजे बनता है, लेकिन 8 जुलाई से यह चार्ट सुबह 8:20 बजे बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं, इमरजेंसी कोटा की फीडिंग अब एक दिन पहले रात 9 बजे तक पूरी करनी होगी।
क्या होगा फायदा?
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस बदलाव से वेटिंग टिकट धारकों को पहले ही जानकारी मिल सकेगी कि उनकी सीट कंफर्म हुई या नहीं। इससे वे समय रहते दूसरा विकल्प तलाश सकते हैं। खासतौर पर उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो दूरदराज के इलाकों से आकर बड़े स्टेशनों से ट्रेन पकड़ते हैं। अब उन्हें स्टेशन आकर इंतजार करने की परेशानी नहीं होगी।
रेलवे ने सभी संबंधित कर्मचारियों को नई प्रणाली के अनुसार मैनुअल चार्टिंग के लिए प्रशिक्षण देने की योजना भी बनाई है, ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से लागू की जा सके।
UP Primary School Teacher Transfer: इन शिक्षकों के तबादले अब नहीं होंगे निरस्त, मिलेगा जॉइनिंग लेटर, लिस्ट जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के तबादले को लेकर बड़ा फैसला लिया है। डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को निर्देश जारी किए हैं कि जिन शिक्षकों का अंतर्जनपदीय (जिले के भीतर) तबादला Inter-district teacher transfer हो चुका है, उन्हें जॉइनिंग अवश्य दी जाए, और किसी का भी तबादला निरस्त नहीं किया जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें