Indian Railways: भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। देश में ट्रांसपोर्टेशन के सबसे बड़े साधनों में से एक रेलवे ही है, ऐसे में रेलवे से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात लोगों के लिए जरूरी होती है।
अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो ध्यान दें। सेंट्रल रेलवे ने बताया कि 14 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और कई सारी गाड़ियों का रूट भी बदला गया है
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
Train Number 11113 देवलाली-भुसावल मेमू एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 (सोमवार) और दिनांक 16.04.2024 (मंगलवार) को रद्द रहेगी।
Train Number 11114 भुसावल-देवलाली मेमू एक्सप्रेस दिनांक 14.04.2024 (रविवार) और दिनांक 15.04.2024 (सोमवार) को रद्द रहेगी।
Train Number 11120 भुसावल-इगतपुरी मेमू एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 (सोमवार) और दिनांक 16.04.2024 (मंगलवार) को रद्द रहेगी।
Train Number 11119 इगतपुरी-भुसावल मेमू एक्सप्रेस दिनांक 16.04.2024 (मंगलवार) और दिनांक 17.04.2024 (बुधवार) को रद्द रहेगी।
Train Number 11011 सीएसएमटी-धुले एक्सप्रेस दिनांक 14.04.2024 (रविवार) और दिनांक 15.04.2024 (सोमवार) को रद्द रहेगी।
Train Number 11012 धुले-सीएसएमटी एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 (सोमवार) और दिनांक 16.04.2024 (मंगलवार) को रद्द रहेगी।
Train Number 01211 और 01212 बडनेरा-नासिक स्पेशल दिनांक 14.04.2024 (रविवार), 15.04.2024 (सोमवार) और दिनांक 16.04.2024 (मंगलवार) को रद्द रहेंगी।
Train Number 01304 और 01307 धुले-चालीसगांव मेमू पैसेंजर दिनांक 16.04.2024 (मंगलवार) को रद्द रहेंगी।
इन ट्रेनों को किया गया है रीशेड्यूल
Train Number 20103 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 16.04.2024 (मंगलवार) को 05.23 बजे से 08.23 बजे तक 3 घंटे के लिए रिशेड्यूल किया जाएगा।
Train Number 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 16.04.2024 (मंगलवार) को 06.00 बजे से 08.55 बजे तक 2 घंटे 55 मिनट रिशेड्यूल किया जाएगा।
Train Number 22129 एलटीटी-अयोध्या एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ की तिथि 16.04.2024 (मंगलवार) को 06.00 बजे से 09.05 बजे तक 3 घंटे 5 मिनट रिशेड्यूल किया जाएगा।
Train Number 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 16.04.2024 (मंगलवार) को 06.35 बजे से 09.20 बजे तक 2 घंटे 45 मिनट रिशेड्यूल किया जाएगा।