Advertisment

आज से 23 फरवरी तक निरस्‍त रहेंगी ये ट्रेनें, रूट होंगे डायवर्ट, यहां देखें List

आज से 23 फरवरी तक निरस्‍त रहेंगी ये ट्रेनें, रूट होंगे डायवर्ट, यहां देखें List

author-image
News Bansal
आज से 23 फरवरी तक निरस्‍त रहेंगी ये ट्रेनें, रूट होंगे डायवर्ट, यहां देखें List

नई दिल्ली: अगर आप भी 12 फरवरी से 23 फरवरी तक यात्रा करने वाले हैं तो ये आपके काम की खबर है। क्योंकि इन तारीखों के बीच कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित भी रहेंगे। बता दें कि, 12 से 23 फरवरी तक 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 8 ट्रेनों के रूट डायवर्ट रहेंगे। जानकारी के मुताबिक अतरेटिया से आलमनगर के बीच रेल दोहरीकरण प्रोजेक्ट के बीच रेल दोहरीकरण प्रोजेक्ट के चलते ये परिवर्तन किया गया है।

Advertisment

खबर के अनुसार 12 से 23 फरवरी तक गंगा गोमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा लखनऊ प्रयाग माघ मेला एक्सप्रेस 17 से 23 फरवरी तक, पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 13 से 20 फरवरी और जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल 15 से 22 फरवरी तक नहीं चलेगी।

वहीं, एलटीटी प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस 15, 17 व 22 फरवरी को और प्रतापगढ़ एलटीटी उद्योगनगरी सुपरफास्ट 16, 18 व 23 फरवरी को, प्रयाग-बरेली माघ मेला 17 से 23 फरवरी, बरेली-प्रयाग माघ मेला 16 से 22 फरवरी तक, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस 19 से 25 फरवरी, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस 17 से 23 फरवरी तक, बंद रहेगी।

इन ट्रेनों का परिवर्तित रहेगा मार्ग

पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 12 से 16 फरवरी तक अपने आरंभिक स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन रायबरेली डलमऊ उन्नाव होकर जाएगी। जबकि, आनंद विहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 16 से 23 फरवरी तक लखनऊ न आकर उन्नाव से डलमऊ होकर रायबरेली के रास्ते जाएगी। वहीं, यशवंतपुर से 17 फरवरी को चलने वाली यशवंतपुर लखनऊ सुपरफास्ट प्रतागपढ़-सुलतानपुर-फैजाबाद होकर आएगी। इसके अलावा ट्रेनों से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए यात्री संबंधित ट्रेन का पीएनआर डालकर आईआरसीटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Advertisment
indian railway Indian Railway History indian railway news Indian Railway Recruitment train cancelled cancel train name Indian Railway rout divert Indian Railways Time Table List of cancel train These trains canceled train canceled
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें