/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indian-Railways-Ticket-Booking-System-3-new-rules-1-May.webp)
हाइलाइट्स
- 1 मई से रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़े बदलाव लागू होंगे।
- अब सभी ट्रेनों की बुकिंग 120 दिन पहले से शुरू की जाएगी।
- तत्काल टिकट बुकिंग के नियम और रिफंड पॉलिसी हुए सख्त।
Railway Ticket Rules May 2025: गर्मियों की छुट्टियों और यात्रा के बढ़ते दबाव को देखते हुए भारतीय रेलवे 1 मई 2025 से टिकट बुकिंग प्रणाली में कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। इन बदलावों का उद्देश्य यात्रियों के अनुभव को आसान, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाना है, ताकि आम यात्री समय पर कंफर्म टिकट पा सकें और एजेंटों या बॉट्स के गलत इस्तेमाल पर रोक लग सके।
क्यों बदले जा रहे हैं टिकट बुकिंग के नियम?
पिछले वर्षों में यात्रियों की ओर से टिकट बुकिंग के दौरान धोखाधड़ी, भ्रम और तत्काल टिकट की कालाबाज़ारी जैसे कई मुद्दों की शिकायतें सामने आईं। इन्हीं समस्याओं को दूर करने और सिस्टम को पारदर्शी व त्वरित बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने बुकिंग नियमों में बदलाव का फैसला लिया है।
टिकट बुकिंग सिस्टम में तीन बड़े बदलाव
एकसमान आरक्षण अवधि (Advance Reservation Period)
अब सभी मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग 120 दिन पहले से शुरू हो सकेगी। पहले अलग-अलग ट्रेनों की आरक्षण अवधि अलग होती थी, जिससे यात्रियों में भ्रम होता था।
तत्काल (Tatkal) टिकट नियमों में बदलाव
एसी कोच की तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से होगी।
स्लीपर क्लास की तत्काल टिकटें 11 बजे से बुक होंगी।
एक यूजर ID से एक दिन में सिर्फ दो तत्काल टिकट ही बुक किए जा सकेंगे।
किसी भी ट्रेन में केवल 30% सीटें ही तत्काल कोटे में रहेंगी।
नया रिफंड पॉलिसी
ट्रेन प्रस्थान से 48 घंटे से अधिक पहले टिकट रद्द करने पर 75% रिफंड मिलेगा।
24 से 48 घंटे के बीच रद्द करने पर 50% रिफंड।
24 घंटे से कम समय में रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
वेटलिस्टेड टिकट अगर चार्ट बनने तक कंफर्म नहीं होती तो पूरा पैसा वापस मिलेगा।
अन्य छोटे लेकिन जरूरी बदलाव
वरिष्ठ नागरिकों को अब रियायत का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पात्रता की पुष्टि करनी होगी।
टिकट बुकिंग पर दो एसएमएस भेजे जाएंगे, ताकि धोखाधड़ी से बचाव हो सके।
यात्रियों को ई-टिकट को प्राथमिकता देने की सलाह दी जा रही है, ताकि कागज की बर्बादी कम हो और हरित पहल को बढ़ावा मिले।
इन बदलावों से यात्रियों को कैसे मिलेगा फायदा?
इन नियमों से सामान्य यात्रियों को कंफर्म टिकट पाने में आसानी होगी। एजेंटों द्वारा बड़े पैमाने पर टिकट बुकिंग की संभावनाएं कम होंगी। हालांकि, तत्काल टिकट लेने वालों को और सतर्क रहने की जरूरत होगी क्योंकि सीटें सीमित होंगी। साथ ही, रिफंड नियम सख्त होने से यात्रियों को अपने यात्रा कार्यक्रम को सोच-समझकर तय करना होगा।
स्मार्ट बुकिंग के लिए ये टिप्स रखें याद
120 दिन पहले बुकिंग खुलते ही टिकट बुक करें।
Tatkal बुकिंग टाइम नोट कर लें और समय से पहले लॉगिन करें।
बैकअप प्लान रखें—जैसे वैकल्पिक दिन या रूट।
केवल अधिकृत वेबसाइट या ऐप से ही टिकट बुक करें।
SMS और ई-टिकट की कॉपी जरूर सुरक्षित रखें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/vLJweEJ9-bansal-news-10.webp)
चैनल से जुड़ें