Advertisment

Indian Railways: ये ट्रेनें स‍ितंबर में रहेंगी कैंस‍िल और शॉर्ट टर्म‍िनेट, अभी से हो जाइए अपडेट

Indian Railways: ये ट्रेनें स‍ितंबर में रहेंगी कैंस‍िल और शॉर्ट टर्म‍िनेट, अभी से हो जाइए अपडेट

author-image
Bansal News
Indian Railways: ये ट्रेनें स‍ितंबर में रहेंगी कैंस‍िल और शॉर्ट टर्म‍िनेट, अभी से हो जाइए अपडेट

Indian Railways: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए ही रेल यात्रियों के लिए थोड़ी असुविधा भरी खबर है। भारतीय रेलवे ( Indian Railways) की ओर से लगातार रेलवे का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। खासकर रेललाइनों को दुरूस्‍त करने, व‍िस्‍तार करने का काम तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे (Western Railway) के रतलाम ड‍िव‍िजन (Ratlam Division) के रतलाम-चंदेरिया रेल सेक्‍शन (Ratlam-Chanderia Rail Section) के मध्य रेललाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है. इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा ज‍िससे यात्र‍ियों को असुव‍िधा का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisment

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार पश्चिम रेलवे के अंतर्गत रतलाम ड‍िव‍िजन के रतलाम-चंदेरिया रेल सेक्‍शन पर रेललाइन दोहरीकरण का कार्य क‍ि‍या जाएगा ज‍िसकी वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न ट्रेनों की सेवायें प्रभावित रहेगी:

ये ट्रेनें सितंबर में प्रभावित-september trains cancelled

रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. ट्रेन संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 04.09.22 को रद्द रहेगी.

2.ट्रेन संख्या 05836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा दिनांक 04.09.22 को रद्द रहेगी.

Advertisment

आंशिक रद्द रेलसेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से) Indian Railways

1. ट्रेन संख्या 19328, उदयपुर सिटी-रतलाम रेलसेवा दिनांक 25.08.22 से 09.09.22 तक उदयपुर से रवाना होगी. वह रेलसेवा चित्तौडगढ़ स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा चित्तौडगढ़-रतलाम स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें