Advertisment

SwaRail App: भारतीय रेलवे के इस Super App से मिलेगी अलग-अलग सर्विसेस एक जगह, सेंकेंड में होगी confirmed बुकिंग

SwaRail App: अब रेल से यात्रा करना और भी आसान होने वाला है। भारतीय रेलवे लाने वाला है एक ऐसा सुपर ऐप जिसमें अलग-अलग सर्विसेस एक ही ऐप मिलेंगी। इस सुपर ऐप की टेस्टिंग भी शुरु हो चुकी है। भारतीय रेलवे जल्द ही अपना सुपर ऐप, स्वारेल (SwaRail App) लाने वाला है।

author-image
Bansal news
SwaRail App: भारतीय रेलवे के इस Super App से मिलेगी अलग-अलग सर्विसेस एक जगह, सेंकेंड में होगी confirmed बुकिंग

हाइलाइट्स 

  • Indian Railways ला रहा है SwaRail App
  • अलग-अलग सर्विसेस के लिए एक ऐप
  • आसानी से मिलेगी confirmed टिकट
Advertisment

SwaRail App: अगर आप भी भारतीय रेल से यात्रा करते हैं तो ये अच्छी खबर आपके लिए है। अलग-अलग सर्विसेस के लिए अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करने से हाल बेहाल हो जाता था। लेकिन अब ऐसा और नहीं होने वाला है क्योंकि भारतीय रेलवे जल्द ही अपना सुपर ऐप, स्वारेल (SwaRail) लॉन्च करने वाला है।

ये ऐप फिलहाल बीटा टेस्टिंग फेज में है और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। स्वारेल (SwaRail) का उद्देश्य सभी रेलवे सेवाओं को एक सेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म पर लाना है। इससे यात्री आसानी से रिजर्वेशन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और अनारक्षित टिकट बुक कर सकें। इस सुपर ऐप में विभिन्न रेलवे सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रियों को एक बेहतर और सुव्यवस्थित अनुभव मिलने की संभावना है।

इंडियन रेलवे का SwaRail Super App

Swarail super app

सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) द्वारा बनाया जा रहा ये ऐप, IRCTC के RailConnect ऐप की ऑनलाइन रिजर्वेशन सुविधा को UTS ऑन मोबाइल फंक्शनैलिटी के साथ जोड़ता है। ऐप खोलते ही होम स्क्रीन पर आपको आरक्षित, अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने के ऑप्शन मिलेंगे। टिकट बुकिंग के अलावा, SwaRail ट्रेनों का लाइव रनिंग स्टेटस, फूड सर्विस, PNR इन्क्वायरी, कोच पोजीशन, फूड ऑर्डर और रिफंड फाइलिंग जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है।

Advertisment

SwaRail में मिलेंगे ये सुविधाएं

रिजर्वेशन टिकट बुकिंग

अनारक्षित या जनरल टिकट बुकिंग

ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस

कोच की पोजीशन और ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट

ट्रैक पर भोजन या ई-कैटरिंग सर्विसेस

यात्रा से संबंधित किसी भी सहायता के लिए रेल हेल्प

ऐप में किए गए कई अपग्रेड

IRCTC ने 2014 में ऑनलाइन रिजर्वेशन की सुविधा के लिए RailConnect मोबाइल ऐप लॉन्च किया था। तब से, यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई अपग्रेड किए गए हैं। अब, नए सुपर ऐप के साथ, यात्री एक ही प्लेटफॉर्म से विभिन्न सेवाओं तक पहुंचते हुए एक बेहतर और सहज इंटरफेस का अनुभव कर सकेंगे।

SwaRail ऐप के आने के बाद अलग-अलग सर्विसेस के लिए कई ऐप्स की जरुरत नहीं पड़ने वाली है। इस ऐप के जरिए यात्री रेलवे से जुड़ी अपनी सभी आवश्यकताओं को एक ही ऐप से पूरा कर सकेंगे। बीटा टेस्टर्स वर्तमान में ऐप के सभी फीचर्स की टेस्टिंग कर रहे हैं, ताकि इसे आम जनता के लिए लॉन्च करने से पहले किसी भी कमी को ठीक किया जा सके।

31 मार्च 2025 तक SBI की इन स्पेशल FD स्कीम में करें निवेश, मिलेगा गारंटीड रिटर्न

Advertisment

SBI Special FD Scheme

SBI Special FD Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए दो स्पेशल FD स्कीम्स – अमृत वृष्टि और अमृत कलश लॉन्च की हैं। ये स्कीम्स 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध हैं और निवेशकों को आकर्षक ब्याज दरों पर गारंटीड रिटर्न का अवसर दे रहीं हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Indian Railways IRCTC SwaRail App IRCTC's RailConnect App Center for Railway Information System (CRIS) RailConnect App
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें