Indian Railways Stoppage Time Increased : भारतीय रेलवे अपनी यात्रियों को समय-समय पर सहायता देती रहती है जहां पर ट्रेन के टाइम में बदलाव हो या फिर कुछ दिक्कतों का समाधान करती ही रहती है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके साथ 4 जोड़ी ट्रेनो के स्टॉपेज के टाइम को बढ़ाया है।
25 जनवरी से बढ़ाया स्टॉपेज का समय
आपको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे ने 25 जनवरी 2023 से दानापुर मंडल के आरा स्टेशन (Ara Station) पर 4 जोड़ी ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम बढ़ाए गए हैं. रेलवे ने आरा स्टेशन पर इन ट्रेनों के स्टॉपज टाइम को 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया है. रेलवे के इस फैसले से आरा स्टेशन से ट्रेन चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।
इन ट्रेनों के स्टॉपेज में बढ़ोत्तरी
आपको बताते चलें कि, इन दी गई ट्रेनों के स्टॉपेज के समय में बढ़ोत्तरी की गई है-
- ट्रेन नंबर 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.23 बजे पहुंचकर 11.28 बजे रवाना होगी. गाड़ी संख्या 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा स्टेशन 6.03 बजे पहुंचकर 6.08 बजे रवाना होगी.
- गाड़ी संख्या 12142 पाटलीपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.51 बजे पहुंचकर 11.56 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं गाड़ी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस आरा स्टेशन 2.22 बजे पहुंचकर 2.27 बजे रवाना होगी.
- ट्रेन नंबर 20801 इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 18.24 बजे पहुंचकर 18.29 बजे प्रस्थान करेगी. जबकि ट्रेन नंबर 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.29 बजे पहुंचकर 11.34 बजे रवाना होगी.
- इसके अलावा, बिहिया स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव समय में बदलाव किया गया है. गाड़ी संख्या 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 11.40 बजे पहुंचकर 11.42 बजे रवाना होगी. गाड़ी संख्या 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.46 बजे पहुंचकर 11.48 बजे रवाना होगी.