Indian Railways: इन रूट्स के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू, आज से हो सकेगी बुकिंग, यहां जानें शेड्यूल -

Indian Railways: इन रूट्स के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू, आज से हो सकेगी बुकिंग, यहां जानें शेड्यूल

Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) कोरोना काल में यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। अब एक बार फिर यात्रियों के लिए रेलवे ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रहा है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने अतिरिक्त प्रेशल ट्रेनें टलाने का फैसला किया है। जिसकी बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है, तो अगर आपको इन रूट्स पर यात्रा करना है तो यहां आप जानकारी ले सकते हैं-

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट

अगर आपको भी इन रूट्स पर यात्रा करना है तो आप पहले रूट्स की जानकारी ले लें और इस स्पेशल ट्रेनों में आज से बुकिंग शुरू हो गई है।

– ट्रेन नंबर 01219 : पनवेल गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

प्रस्थान : 00.30 बजे दिनांक 21.4.2021 (20/21.4.2021 मध्य रात्रि)
रिजर्वेशन : 20 अप्रैल 2021 को 08.00 बजे प्रारंभ

– ट्रेन नंबर 01321 : लोकमान्य तिलक टर्मिनस रक्सौल स्पेशल ट्रेन

प्रस्थान : 21.15 बजे दिनांक 21.4.2021
रिजर्वेशन : 20 अप्रैल 2021 को 08.00 बजे प्रारंभ

इससे पहले मध्य रेलवे ने ट्वीट कर कहा, ‘यात्रीगन कृपया ध्यान दें ‘पैनिक न हो, ट्रेनें चलती रहेंगी.’ लोगों को यह भी स्पष्ट किया जाता है कि लंबी दूरी की घोषित नियमित एवं स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी।

फिर से शुरू होगी यह व्यवस्था

कोरोना संक्रमण ने फिर से महामारी का रूप ले लिया है, इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने नियम कड़े कर दिए हैं। अब से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने से 90 मिनट पहले स्टेशन पर आना अनिवार्य होगा। जांच करने के बाद प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति होगी।

– इसके साथ ही सिर्फ कंफर्म टिकट वालों के अलावा अन्य व्यक्तियों को ट्रेन में सफर करने की अनुमति नहीं होगी।

– वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में पाए जाने पर जुर्माना लगेगा और दूसरे स्टेशन पर उतार दिया जाएगा।

– मास्क नहीं पहनने वाले से सौ रुपये जुर्माना लेने के आदेश दिया है। आदेश मिलते ही चेकिंग टीम ने जांच शुरू कर दी है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password