Indian Railways Special Train List: उत्तर रेलवे ने 5 अप्रैल से 71 लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। जिसमें से 17 दिल्ली NCR से संबंधित है। ये सभी ट्रेनें एक्सप्रेस बनकर चलेंगी। हालांकि दिल्ली एनसीआर से पहले ही 11 लोकल ट्रेनें एक्सप्रेस बनकर चल रही हैं।
यात्रियों को राहत देने के लिए लोकल ट्रेनें चलाई जा रही है, इस ट्रेनों में यात्रा करने के लिए एक्सप्रेस के किराये का भुगतान करना होगा। साथ ही 5 अप्रैल से उन यात्रियों को लाभ मिलेगा जिन्हें पानीपत, कुरुक्षेत्र, गाजियाबाद, रेवाड़ी, पलवल, सहारनपुर, अंबाला, शामली आदि रूट पर ट्रेनें चलानी पड़ेंगी।
10 अप्रैल तक 90% ट्रेनें उतारेगा उत्तर रेलवे
जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे को 10 अप्रैल तक 90 प्रतिशत रेलगाड़ियां पटरी पर उतारनी है। इसे ध्यान में रखते हुए चरण बद्द तरीके से लंबी दूरी के साथ ही लोकर ट्रेनें चलाने की घोषणा की जा रही है।
साथ ही लंबी दूरी की ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की अनुमती है। स्टेशन अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि लोकल ट्रेनों में अनारक्षित टिकट खरीदकर सफर करने की अनुमति है। जिसके लिए टिकट काउंटर भी खोल दिए जाएंगे।